Visiting Places For Valentine Day: वैलेंटाइन डे को बनाएं यादगार, साउथ इंडिया की इन जगह पर घूमकर..

Author: Deepika Sharma Published Date: 13/02/2024

Photo Credit: Google

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी का दिन प्रेमी जोड़ों का माना जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक साथ सुकून के पल बिताते हैं।

वैलेंटाइन डे

Photo Credit: Google

साउथ इंडिया भारत का साउथ क्षेत्र बेहद ही सुंदर और घूमने-फिरने वाला माना जाता है। साउथ इंडिया घूमने लोगों विदेशों तक से आते हैं।

साउथ इंडिया

Photo Credit: Google

कपल्स परफेक्ट प्लेस अगर इस वैलेंटाइन डे को आप खास बनाना चाहते है, तो पार्टनर के साथ साउथ भारत के इन 4 जगहों को जा सकते हैं।

कपल्स परफेक्ट प्लेस

Photo Credit: Google

यह तमिलनाडु की खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है। कोट्टाकुप्पम जाकर आप पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते है।

कोट्टाकुप्पम

Photo Credit: Google

साउथ इंडिया के खूबसूरत जगहों में से एक कन्याकुमारी है। इस वैलेंटाइन आप पार्टनर को स्पेशल फील करने के लिए कन्याकुमारी जाने का प्लान कर सकते है।

कन्याकुमारी 

Photo Credit: Google

केरल में स्थित अल्लेप्पी पार्टनर के लिए एक परफेक्ट प्लेस है। अल्लेप्पी अपनी खूबसूरत लग्जरी नाव के लिए जानी जाती है।

अल्लेप्पी

Photo Credit: Google

आंध्र प्रदेश में स्थित गंडिकोटा भी आप पार्टनर के साथ जा सकते है। गंडिकोटा में डाउनहिल ट्रैक, नदी किनारे समय बिता सकते है।

गंडिकोटा

Photo Credit: Google

दक्षिण  भारतीय के कर्नाटक राज्य में स्थित कूर्ग को देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह अपने ख़ूबसूरत पर्यटन स्थलों और बड़े-बड़े कॉफ़ी के बग़ानो के लिए जाना जाता है। 

कूर्ग

Photo Credit: Google

पुदुचेरी का शांतिपूर्ण वातावरण, यहाँ के समुद्र तट, आकर्षक विला और  फ्रांसीसी औपनिवेशिक वास्तुकला आपको बहुत रास आएगी।

पुदुचेरी

Photo Credit: Google

Happy Rose Day 2024: वैलेंटाइन वीक में पहले ही दिन क्यों होता रोज डे? जानें हर रंग के गुलाब का असली मतलब यहां

और ये भी पढ़ें