Visiting Places Near Delhi: अगर दिल्ली के पास हिल स्टेशन का लेना है मज़ा, तो फौरन बना लीजिए यहां घूमने का प्लान

Author: Deepika Sharma Published Date: 7/08/2024

Photo Credit: Google

दिल्ली के पास औली हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है।

औली

Photo Credit: Google

नैनीताल

दिल्ली के पास नैनीताल हिल स्टेशन है, दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं।

Photo Credit: Google

मसूरी हिल स्टेशन भी दिल्ली के पास ही है, इसे हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है।

मसूरी

Photo Credit: Google

कानाताल हिल स्टेशन उत्तराखंड में है और बेहद सुंदर है।

कानाताल

Photo Credit: Google

भीमताल हिल स्टेशन दिल्ली के पास हैं, यह झील नैनीताल की तुलना में बहुत बड़ा है समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई वाले इस शहर में दुनियाभर से घूमने आने वालों का तांता लगा रहता है।

भीमताल

Photo Credit: Google

नौकुचियाताल हिल स्टेशन दिल्ली के पास है, आप यहां के देवदार वृक्षों से लेकर खूबसूरत वातावरण का मजा उठा सकते हैं।

नौकुचियाताल

Photo Credit: Google

जब आप रानीखेत जाएं तो कैमरा ले जाना ना भूलें क्योंकि आप यहां के बर्फ से ढके हुए पहाड़ देखने की यादों को ना सहेजने की भूल नहीं करना चाहेंगे। अविश्वसनीय रूप से हरा और शांत वातावरण आपको रोज-मर्राह के काम के बोझ से आजादी दिलाने के लिए बहुत अच्छी जगह है।

रानीखेत

Photo Credit: Google

नैनीताल से लगभग 60 किमी दूर, उत्तराखंड में एक और आकर्षक शहर है अल्मोड़ा। ये भी दूसरी जगहों की तुलना में कम जाना जाता है  इसलिए यहां आपको वो शांति जरूर मिलेगी जो आप चाहते हैं ।

अल्मोड़ा 

Photo Credit: Google

20000 फीट ऊंची धौलाधर की पहाड़ियों से घिरा, धर्मशाला हिमाचल की शान है। यहां आकर कुदरती खूबसूरती को निहारने का मजा एकदम अलग है। धर्मशाला के लिए ड्राइव काफी मजेदार है क्योंकि सड़क सुंदर कंगड़ा घाटी से गुजरती है।

धर्मशाला

Photo Credit: Google

Uttarakhand Visiting Places: उत्तराखंड का ये है शांत और सुकून से भरा हिल स्टेशन, एक बार जाएं घूमने... 

और ये भी पढ़ें