Visiting Places Of Ayodhya:                          अयोध्या में घूमने की खूबसूरत जगहें

Author: Deepika Sharma

Published Date: 4/12/2023

उत्तर प्रदेश में कई शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। इस लिस्ट में अब अयोध्या का नाम भी शुमार हो गया है।

  शुमार

खासकर श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद देश-विदेश से कई सैलानी अयोध्या का रुख करते नजर आ रहे हैं।

 राम मंदिर

ऐसे में आज हम आपको अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ फेमस डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं। 

 फेमस डेस्टिनेशन

सरयू यानी घग्गर नदी को पौराणिक ग्रंथों में पवित्र नदी का स्थान प्राप्त है, जिसके अनुसार सरयू में डुबकी लगाने से लोगों के सारे पाप धुल जाते हैं।

सरयू नदी का दीदार

यहां गुप्तार घाट काफी मशहूर है। मान्यता है कि इसी घाट पर ध्यान लगाने के बाद भगवान राम ने सरयू नदी में समाधि ली थी। 

मशहूर

अयोध्या में स्थित दंत धावन कुंड भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होता है। यहां भी पर्यटक काफी संख्या में आते हैं।

दंत धावन कुंड

तुलसी स्मारक भवन का निर्माण वर्ष 1969 में रामचरित मानस के रचियता तुलसीदास की स्मृति में कराया गया था।

तुलसी स्मारक भवन

त्रेता ठाकुर मंदिर अयोध्या के मशहूर मंदिरों में से एक है। 1700 में मराठा रानी अहिल्याबाई ने अयोध्या में इस खूबसूरत मंदिर का पुर्ननिर्माण करवाया था।

त्रेता के ठाकुर का मंदिर

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star