Vitamin-B12 Rich Food: विटामिन बी12 की शरीर में हो गई है कमी तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये फूड

Author: Deepika Sharma Published Date: 9/092024

Photo Credit: Google

शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर तंत्रिका तंत्र अत्यधिक प्रभावित होता है और साथ ही DNA सिंथेसिस पर भी प्रभाव पड़ता है।

 विटामिन बी12 की कमी

Photo Credit: Google

ऐसे में खानपान में सुधार कर शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन बी12 मिल जाता है।

भरपूर मात्रा

Photo Credit: Google

विटामिन बी12 शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है, इसकी कमी होने पर शरीर कई तरह से प्रभावित होता है।

पोषक तत्व

Photo Credit: Google

जिनमें चक्कर आना, कमजोरी, त्वचा का पीला पड़ना, सिर में जरूरत से ज्यादा दर्द महसूस होना, डिप्रेशन और पेट से जुड़ी दिक्कतें शामिल हैं।

कई बिमारियां

Photo Credit: Google

साल्मन मछली विटामिन बी12 से भरपूर होती है. इसे खाने पर शरीर को विटामिन बी12 के साथ-साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी मिलते हैं।

साल्मन मछली

Photo Credit: Google

इसे खानपान में अपने मनमुताबिक शामिल करके खाया जा सकता है, आप साल्मन मछली को डिनर या लंच में भी खा सकते हैं।

साल्मन मछली 

Photo Credit: Google

शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर खानपान में दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थों को शामिल किया जा सकता है, दूध, दही और चीज विटामिन बी12 के अलावा प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन ए और डी के साथ-साथ पौटेशियम जैसे खनिजों के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं

दुग्ध पदार्थ 

Photo Credit: Google

सब्जियों में पालक (Spinach) विटामिन बी12 के स्त्रोतों की गिनती में आता है, पालक प्लांट बेस्ड डाइट में शामिल करने के लिए अच्छा है।

पालक

Photo Credit: Google

पनीर में विटामिन बी-12 की भरपूर मात्रा पाई जाती है

पनीर

Photo Credit: Google

Healthy Diet For Children: ये चीजें बढ़ा देगीं याददाश्त, बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों को जरुर खिलाएं... 

और ये भी पढ़ें

Vitamin-B12 Rich Food

Vitamin-B12 Rich Food