Vitamin Deficiency Cause: चेहरे के कालेपन के पीछे कहीं इस विटामिन की कमी का होना तो नहीं...

Author: Deepika Sharma Published Date: 17/08/2024

Photo Credit: Google

हेल्दी रहने के लिए शरीर में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स का सही मात्रा में होना जरूरी है, ये सारी चीजें हमें बीमारियों से बचाती हैं

पोषक तत्व

Photo Credit: Google

जिस तरह ये सारी चीजें हमारी फिजिकल हेल्थ के लिए जरूरी हैं, उसी तरह स्किन के लिए भी काफी अहम हैं।

स्किन केयर

Photo Credit: Google

कई बार हमारा चेहरा अचानक काला पड़ने लग जाता है, एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा अक्सर विटामिन की कमी के कारण होता है।

चेहरा काला पड़ना

Photo Credit: Google

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. डिंपल जांगड़ा कहती हैं कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी के कारण चेहरा काला पड़ने लगता है।

एक्सपर्ट की राय

Photo Credit: Google

दरअसल, ये न सिर्फ स्किन बल्कि बालों के लिए भी जरूरी है, इसकी कमी से बाल भी झड़ने लगते हैं

बाल झड़ना

Photo Credit: Google

अपने खान-पान में दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करें, इसके साथ ही, अंडा और ब्रोकली को भी खाएं।

खाएं ये चीजें

Photo Credit: Google

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर 6 महीने के अंतराल में एक बार शरीर के विटामिन लेवल को जरूर चेक करवाएं।

करवाएं चेकअप

Photo Credit: Google

इस व‍िटाम‍िन की कमी से चेहरे पर सफेद दाग जैसी परेशानी होने लगती है, साथ ही आपके चेहरे की अन-इवन स्किन् टोन के लि‍ए भी यही व‍िटाम‍िन ज‍िम्‍मेदार होता है।

व‍िटाम‍िन की कमी से

Photo Credit: Google

Beauty Tips: लिपस्टिक के ये ट्रेंडी न्यूड शेड्स लगा देगें आपकी खुबसूरती में चार चांद..

और ये भी पढ़ें