Wearing Saree First Time: पहली बार पहन रही है साड़ी, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल,देखेंगी सबसे अलग  

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 06/07/2024

Photo Credit: Google

साड़ी पहनना इतना भी आसान नहीं होता है। खासकर तब जब हम पहली बार साड़ी पहन रहे हो। अगर आप भी पहली बार साड़ी पहन रही हैं तो आपको थोड़ी परेशानी होगी।

आसान नहीं होता साड़ी पहनना

Photo Credit: Google

पहली बार साड़ी पहनने में परेशानी 

Photo Credit: Google

  कई बार न चाहते हुए भी किसी कारण हमें साड़ी पहनना ही पड़ता है। पहली बार साड़ी पहनने में परेशानी होती है। 

आपको लाइट वेट साड़ी ही पहनना चाहिए। पहली बार साड़ी पहनते समय आपको भारी साड़ी खरीदने का नहीं सोचना चाहिए। ऐसी साड़ी को पहनने में काफी दिक्कत होती हैं। 

लाइट वेट साड़ी खरीदें  

Photo Credit: Google

साड़ी की प्लीट्स बनाने में आपको दिक्कत हो सकती हैं। इसलिए आपको साड़ी खरीदते समय ध्यान रखना होगा कि आप ऐसी साड़ी खरीदें ताकि जिसमें पहले से प्लीट्स बने हो।  

Photo Credit: Google

प्लीट्स बनाने समय रखें ध्यान 

आजकल बाजार में ऐसी साड़ी भी मिलती हैं। ऐसे में पहली बार साड़ी पहनने में आपको दिक्कत नहीं होगी।  

रेडीमेड खरीद सकते हैं साड़ी

Photo Credit: Google

अगर आपने पहली बार खुद से साड़ी पहनी है तो आपको अपने साड़ी में कई सारे पिन लगाने होगे। ताकि आपका साड़ी किसी भी स्थिति में ना खुलें। 

साड़ी में पिन लगाएं 

Photo Credit: Google

अगर आपको मंदिर जाना है तो आपको कॉटन फैब्रिक का साड़ी पहनना चाहिए। इस तरीके की साड़ी पहनने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती हैं। ऐसे में कोशिश करें की आप सैटिन जॉर्जेट की साड़ी को ना पहने।  

कॉटन फैब्रिक का साड़ी पहने 

Photo Credit: Google

आपको पेटीकोट सही खरीदना है। कई लोग गलत साइज का पेटीकोट खरीद लेते हैं। ऐसे में यह पहनने के बाद हमें या तो टाइट होता है या फिर काफी ढीला होता है। ऐसे में साड़ी पहनने में आपको दिक्कत हो सकती हैं।

पेटीकोट सही चुनें  

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें