Wedding Card Vastu: शादी का कार्ड बनाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान  

Author: JYOTI MISHRA       Published : 04/01/2024Date: 3/01/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में शादी के कार्ड का विशेष महत्व बताया गया है. शादी में लोग तरह-तरह के कार्ड छपवाते हैं. 

   शादी के कार्ड का है विशेष महत्व 

Photo Credit: Google

वास्तु के अनुसार वेडिंग कार्ड बनवाते समय कुछ चीजों का बनवाना जैसे कमल की आकृति बहुत शुभ मानी जाती है. कहते हैं कि इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.    

वेडिंग कार्ड को लेकर रखें इन बातों का ध्यान   

Photo Credit: Google

 वास्तु शास्त्र के अनुसार वेडिंग कार्ड बनवाते समय इसके आकार का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कभी भी बड़ा या ट्रायएंगल शेप का वेग डिंग कार्ड नहीं बनवाना चाहिए. 

ट्रायंगल शेप का नहीं हो कार्ड

Photo Credit: Google

वेडिंग कार्ड सिंपल और चार कोनों वाला शुभ माना जाता है. चार कोनों का वेडिंग कार्ड सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली का प्रतीक होता है.    

सिंपल बनवाए कार्ड  

Photo Credit: Google

वास्तु जानकारों के अनुसार इन सभी के अलावा शादी के कार्ड के रंग का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

     कागज के रंग का रखें विशेष ध्यान  

Photo Credit: Google

शादी का कार्ड कभी भी गहरे रंग का नहीं होना चाहिए. यानी भूल से भी काले, भूरे जैसे डार्क रंग कलर का शादी का कार्ड न बनवाएं.   

गहरे रंग का नहीं हो शादी का कार्ड   

Photo Credit: Google

शादी के कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन या अन्य परिजनों का नाम किसी भी गहरे रंग से नहीं लिखा होना चाहिए.     

गहरे रंग से नहीं लिखवाए किसी का नाम   

Photo Credit: Google

पीला कागज 

वास्तु के अनुसार शादी का कार्ड बनवाने के लिए सबसे शुभ कलर पीला होता है. इसके अलावा आप लाल रंग या लाइट कलर के भी शादी के कार्ड बनवा सकते हैं.  

वास्तु के अनुसार इस बात का भी ध्यान रखें कि शादी का कार्ड में इस्तेमाल किया जाना वाला कागज खुशबूदार हो इससे हर काम मंगलमय होता है.

खुशबूदार कागज 

Photo Credit: Google

New Year Success Tips: सफलता चूमेंगी कदम, नहीं रूकेगा कोई काम, सांतवें आसमां पर होगा परचम

और ये भी पढ़ें