अपने प्रियजन की शादी पर बधाई भेजने के लिए जाने चुनिंदा संदेश
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार, सजा है दुल्हा, सजी है दुल्हन सजे हैं सारे यार शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार!
जीवन की एक नई पारी प्रारंभ हो रही। नई जिम्मेदारियों के साथ, भगवान आपकी जोड़ी को सदा खुश रखें। आपको शादी की ढेर सारी बधाई!
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की, खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में, जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर, इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको!
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है, आज मेरे यार की शादी वाली रात है, दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता, आपको शादी की लख-लख बधाइयां!
हो रहा दो दिलों का मिलन जैसे दो नदियों का संगम, तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ रब से बस ये हैं फ़रियाद आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे, विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं!
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है, सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है, खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी, शादी मुबारक हो आपको!
जिंदगी एक लंबा सफर है यार एक-दूजे का जीवन बनकर यार जिंदगी भर साथ निभाना, और खुशियों के साथ जीवन बिताना! शादी की शुभकामनाएं!
5 out of 5