Author: JYOTI MISHRA Published Date: 27/02/2024
Photo Credit: Google
शादी को स्पेशल बनाने के लिए दुल्हन के लिए उसका जोड़ा बेहद खास होता है। हैवी एंब्रायडरी लहंगे इन दिनों ब्राइड्स की पहली पसंद बने हुए हैं।
Photo Credit: Google
जब भी लहंगा खरीद रही तो होने वाली दुल्हन को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे कि शादी वाला लुक बिल्कुल ट्रेंडी और कंफर्टेबल नजर आए।
Photo Credit: Google
लहंगा हमेशा शादी के 2-3 महीना पहले खरीदें। इससे आपका लहंगा आउटडेटेड नहीं होगा। साथ ही उसे फिट करवाने और कस्टमाइज कराने का पर्याप्त समय आपके पास होगा।
Photo Credit: Google
आप अपनी पसंद का लहंगा खरीदने स्टोर पर जाती हैं लेकिन हमेशा शॉपकीपर या स्टाइलिस्ट का बताया लहंगा भी जरूर ट्राई करें।कई बार स्टाइलिस्ट आपको ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि आपके बॉडी टाइप पर कौन सा लहंगा खूबसूरत लगेगा।
Photo Credit: Google
लहंगा खरीदते समय अपने बजट को बिल्कुल क्लियर बता दें। जिससे लास्ट में लहंगा पसंद आने के बाद किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।
Photo Credit: Google
ब्राइडल लहंगा पसंद करने के लिए बहुत ज्यादा लोगों की बजाय केवल 4-5 लोगों की राय लें। जिनके ऊपर आप भरोसा करती हों।
Photo Credit: Google
हमेशा अपने बॉडी टाइप का ध्यान रखें। केवल ट्रेंड में चल रहे लहंगे खरीदने की कोशिश ना करें।
Photo Credit: Google
लहंगा स्कर्ट पर सारा फोकस ना रखें। ब्लाउज और दुपट्टा ही लुक को कंप्लीट और खूबसूरत बनाता है। इसलिए सही फिटिंग और मैचिंग पर भी ध्यान दें।
Photo Credit: Google
अगर आप शादी के टाइम रियल ज्वैलरी पहनने वाली हैं तो सबसे पहले ज्वैलरी खरीदे तब लहंगा खरीदे। लहंगे के मैचिंग की रियल ज्वैलरी खरीदना मुश्किल होगा।
Photo Credit: Google