Weekend Visiting Plans: दिसंबर में दिल्ली के पास घूमने लायक हैं ये बेस्ट जगहें

Author: Deepika Sharma

Published Date: 5/12/2023

दिसंबर का महीना शुरू होते ही आपके दिमाग में जरूर पार्टी वाइब और घूमने-फिरने की प्लानिंग चलने लगती होगी

आज हम आपको दिल्ली के नजदीक स्थित कुछ जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने बजट में घूमकर आ सकते हैं।

अगर आपकी अभी नई-नई शादी हुई है और हिल स्टेशन पर हनीमून मनाने की सोच रहे हैं, तो दिसंबर में घूमने के लिए शिमला एक अच्छी जगह है। यह दिल्ली से सिर्फ 344 किमी दूर स्थित है।

शिमला, हिमाचल

आगरा में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। दिसंबर में यहां घूमने जा सकते हैं, क्योंकि इस समय मौसम बेहद सुहाना होता है।

आगरा, उत्तर प्रदेश 

उत्तराखंड की गोद में बसा ऋषिकेश एक बेहद ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है। आप यहां पर भी दिसंबर में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

ऋषिकेश

नीमराना दिल्ली से सिर्फ 122 किमी दूर स्थित है। दिसंबर में आप यहां पर घूमने जा सकते हैं।

नीमराना, राजस्थान

दिसंबर में महीने में गुलाबी शहर जयपुर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए कई पर्यटक स्थल हैं।

जयपुर, राजस्थान

टूरिस्ट वीकएंड पर वृंदावन और भरतपुर नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं, वृंदावन दिल्ली से एकदम पास है और यहां टूरिस्ट बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

वृंदावन और भरतपुर नेशनल पार्क

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star