White Lung Syndrome Attacks On Children: बच्चों पर रहस्यमय व्हाइट लंग सिंड्रोम का वार, जानें बचाव के उपाय

Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023

Photo Credit: Google

कोविड-19 के बाद अब दुनियाभर के देशों को रहस्यमयी निमोनिया व्हाइट लंग सिंड्रोम के फैलने का डर सताने लगा है।

कोविड 19 के बाद एक और रहस्यमयी बीमारी !

Photo Credit: Google

चीन के बाद रहस्यमयी निमोनिया व्हाइट लंग सिंड्रोम अमेरिका, डेनमार्क, नीदरलैंड जैसे देशों में भी फैल चुका है। लिहाजा पूरी दुनिया इस बीमारी पर पैनी नजर है।

रहस्यमयी निमोनिया का खौफ

Photo Credit: Google

चीन के ओहियो में इस रहस्यमयी निमोनिया सबसे ज्यादा कहर देखा जा रहा है। बड़ी तादाद में 3 से 8 साल के बच्चों इस बीमारी की चपेट आ रहे हैं।

चपेट में 3 से 8 साल के बच्चों

Photo Credit: Google

इस बीमारी के 3 से 8 साल के बच्चे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इसमें बच्चों को कफ की शिकायत होती है और उनके लंग्स में गोल चकत्ते हो जाते हैं।

लंग्स में हो जाते हैं गोल चकत्ते

Photo Credit: Google

डॉक्टरों के मुताबिक व्हाइट लंग सिंड्रोम के शुरुआती लक्षणों में बुखार, खांसी और थकान मुख्य रुप से शामिल है। बाद में पीड़ितों के फेंफड़े सूज कर सफेद हो जाते हैं।

बुखार, खांसी और थकान शुरुआती लक्षण

Photo Credit: Google

जानकारों के मुताबिक कोविड 19 महामारी के दौरान लॉकडाउन, मास्क पहनने और स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की इम्यूनिटीकम हो गई है, जिसके कारण बच्चे मौसमी संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो गए हैं।

बच्चे अधिक संवेदनशील

Photo Credit: Google

रहस्यमयी निमोनिया व्हाइट लंग सिंड्रोम से नियमित रूप से हाथ धोने, छींकने या खांसने के दौरान मुंह ढकने और बीमार होने पर घर पर रहकर सामाजिक संपर्क से दूर रहकर फैलने से रोका जा सकता है।

ऐसे करें बचाव

Photo Credit: Google

फिलहाल चीन की ओर से इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर कोई डेटा भी रिलीज नहीं किया गया है। चीनी इसे मिस्टीरियस निमोनिया और वॉकिंग निमोनिया कह रहा है।

डेटा नहीं रिलीज कर चीन

Photo Credit: Google

पिछले दिनों बीजिंग में एक अस्पताल में अचानक 7000 से अधिक बच्चों को भर्ती होते हुए देखा गया। जिसके बाद WHO इस बीमारी को चीन से जानकारी मांगी है।

WHO ने चीन से मांगी जानकारी

Photo Credit: Google

Health Tips Best Tablet For Dengue: सावधान! डेंगू में यह दवा हो सकता है खतरनाक

और ये भी पढ़ें