Xiaomi 13 Ultra
फ्लैगशिप फोन की पहली झलक, जानें खास बातें
कैमरा सेटअप
फोन की सबसे अहम खासियत है Leica ब्रैंडिंग वाला कैमरा सेटअप।
कैमरा सेटअप
13 Ultra में कुल चार कैमरे हैं। चारों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हैं।
पैनल और फ्रेम
शाओमी ने इस फोन को ईको-लेदर बैक पैनल और मेटल फ्रेम से बनाया है।
सर्टिफाइड
13 Ultra स्मार्टफोन IP68-सर्टिफाइड है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस है।
प्रोसेसर
शाओमी 13 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
शाओमी 13 अल्ट्रा, Xiaomi का सबसे पावरफुल फोन है। Xiaomi 13 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
डिवाइस
शाओमी ने नए फोन को ब्राइट कलर में पेश किया है। यह एक सॉलिड डिवाइस है ।
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
तारा
तारा
तारा
तारा
तारा
और देखे