Yoga For Joint Pain: सर्दियों में जोड़ों के दर्द को खत्म कर देंगे यह 5 योगासन

Photo Credit: Google

Author:JYOTI MISHRA

सर्दियों के मौसम में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती है. सर्दियों में जोड़ों का दर्द काफी ज्यादा बढ़ जाता है.   

सर्दियों में बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द

Photo Credit: Google

 ठंड के कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे हड्डियों के बीच की चिकनाई कम हो जाती है और दर्द होने लगता है.   

सिकुड़ जाती है मांसपेशियां  

Photo Credit: Google

खासकर बुजुर्गों के लिए यह परेशानी और बढ़ जाती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है! योग के कुछ आसन इस मौसम में जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने और उन्हें मजबूत बनाने में मददगार साबित होते हैं.  

 बुजुर्गों की बढ़ती है ठंड में परेशानी

Photo Credit: Google

 इसमें 12 आसन शामिल होते हैं, जो शरीर के सभी अंगों को खींचते और मजबूत बनाते हैं. नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से जोड़ों का दर्द कम होता है, लचीलापन बढ़ता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. 

सूर्य नमस्कार 

Photo Credit: Google

यह आसन पेड़ के समान खड़े होकर किया जाता है, यह पैरों और घुटनों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है, जिससे जोड़ों पर दबाव कम होता है. इसके अलावा, यह आसन शरीर के संतुलन को भी बेहतर बनाता है.

वृक्षासन  

Photo Credit: Google

यह आसन दो रूपों में किया जाता है, वीरभद्रासन 1 और वीरभद्रासन 2. दोनों ही आसन पैरों की मांसपेशियों को खींचते और मजबूत बनाते हैं, साथ ही रीढ़ की हड्डी को भी लचीला बनाते हैं. 

वीरभद्रासन  

Photo Credit: Google

इसे पर्वतासन या माउंटेन पोज भी कहा जाता है. यह आसन खड़े होकर सीधे हाथ और पैर रखकर किया जाता है. यह आसन शरीर के संतुलन को बेहतर बनाता है, रीढ़ की हड्डी को सीधा रखता है और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.  

ताड़ासन  

Photo Credit: Google

यह आसन विश्राम के लिए बहुत अच्छा है. इसमें घुटनों के बल बैठकर माथा जमीन पर टिका लेना होता है. यह आसन रीढ़ की हड्डी को आराम देता है, तनाव कम करता है और जोड़ों के दर्द में राहत देता है.

बालासन 

Photo Credit: Google

Lohri Suit Design: लोहड़ी पर पहने ये 7 तरीके के सूट डिजाइन

और ये भी पढ़ें