Home दुनिया Sunita Williams:सुनीता विलियम्स के बिना धरती पर लौट रहा है बोइंग स्टारलाइनर,जानें...

Sunita Williams:सुनीता विलियम्स के बिना धरती पर लौट रहा है बोइंग स्टारलाइनर,जानें कब होगी सुनीता और बुच की वापसी

Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा(NASA) के अनुसार बोइंग का स्‍टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट आज धरती पर वापस पंहुचने वाला है.स्‍टारलाइनर बिना अंतरिक्ष यात्रियों के वापस आ रहा है.नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार ये करीब छह घंटे की यात्रा के बाद धरती पर पहुंच जाएगा.

सुनीता-विलियम्स-अंतरराष्ट्रीय-अंतरिक्ष-स्टेशन-पर और कार्गो कैप्सूल

Sunita Williams:बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान आज शाम को पृथ्वी पर बिना चालक दल के साथ लौट रहा है.ये विमान अब यात्री कैप्सूल की जगह कार्गो कैप्सूल बनकर लौट रहा है.इस अंतरिक्ष यान की वापसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लेकर पृथ्वी पर खासा तैयारी चल रही है.बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान जो नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर लेकर गया था आईएसएस में मौजूद Sunita Williams और बुच विल्मोर कार्गो को लोड करने और कैप्सूल का अंतिम निरीक्षण कर रहे हैं.

स्पेस स्टेशन से भेजा जाएगा कचरा

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने वापस आ रहे कार्गो कैप्सूल में से चालक दल की सीटें हटा दी हैं.ताकि स्पेसक्राफ्ट में स्पेस स्टेशन से निकाले गए कचरे को धरती पर भेजा जा सके.

अगले साल होगी अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी

बता दें ये दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद ,6 जून को बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के लिए रवाना हुए थे.पहले एक सप्ताह के भीतर Sunita Williams और बुच विल्मोर की वापसी की योजना थी,लेकिन स्टारलाइनर में आई गंभीर समस्याओं के कारण इन्हें अब अगले साल तक आईएसएस में रहना होगा.

नासा की तैयारी

नासा ने गुरुवार को स्टारलाइनर के वापस लौटने की टाइमलाइन जारी की थी.नासा के अनुमान के हिसाब से अगर मौसम और हवा की स्थिति अनुकूल रही तो स्टारलाइनर आईएसएस से अनडॉक होने के बाद,कैप्सूल छह घंटे से भी कम समय में पृथ्वी पर लैंडिंग कर जाएगा.वहीं मौसम और हवा की स्थिति ठीक न होने पर स्टारलाइनर 24 से 31 घंटे बाद फिर से प्रयास करेगा.

  • अंतरिक्ष यान को शुक्रवार शाम 6:04 बजे (EDT)या शनिवार सुबह 3:30 बजे (IST)अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग किया जाएगा.
  • ये करीब छह घंटे बाद धरती पर पहुंच जाएगा.
  • न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में इसकी लैंडिंग होगी.
  • स्टारलाइनर की लाइव लैंडिग आप नासा के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे

बता दें कि स्टारलाइनर जब पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा,तो यह लगभग 30,000 फीट की ऊंचाई पर अपनी हीट शील्ड को हटा देगा. इसके बाद पैराशूट की मदद से इसकी गति धीमी हो जाएगी और 4 मील प्रति घंटा की गति से धरती पर उतर जाएगा

ये भी पढ़ें-Weather Forecast Today: तेजी से आगे बढ़ रहा सुपर तूफान ‘यागी’, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

सुनीता और बुच स्पेसएक्स क्रू-9 से करेंगी वापसी

स्टारलाइनर के वापस आने के बाद, अब फरवरी 2025 के अंत तक सुनीता और बुच स्टेशन पर ही रहेंगे. नासा सितंबर के अंत में दो क्रू सदस्यों के साथ स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन को लॉन्च करेगा. अगले साल की शुरुआत में सुनीता और बुच धरती पर वापस आ सकेंगे

Exit mobile version