Israel Hezbollah War: इजरायली हमले से धधका लेबनान, हिजबुल्लाह में मचा हड़कंप  

Israel Hezbollah War: लेबनान में जारी भारी बमबारी से चारों ओर धुएं के गुबार छाए हैं। इजरायली सेना रोजाना 100 से अधिक हवाई हमले कर रही है।

Israel Hezbollah War: इजरायली वायु सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत और उसके आसपास के क्षेत्रों में हमले तेज कर दिए हैं। रविवार को बेरूत के दहिए इलाके में इजरायली हवाई हमलों के कारण चारों ओर धुआं और तबाही का दृश्य है। इजरायली सेना हर दिन 100 से अधिक हवाई हमले कर रही है, जिससे कई इमारतें तबाह हो गई हैं और उनमें आग लग गई है

दक्षिणी लेबनान में नबातीह पर Israel हमले 

रविवार को इजरायली फाइटर जेट ने दक्षिणी लेबनान के नबातीह के याहमार अल-शकीफ़ शहर पर हमला किया, जिससे दो घर पूरी तरह नष्ट हो गए और एक अन्य घर को नुकसान पहुंचा। इस बमबारी में किसी की जान नहीं गई, लेकिन हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर मिसाइल हमले से मुख्यालय को भारी क्षति पहुंची है

लेबनान में रिफ्यूजी कैंपों में शरण ले रहे लोग

लेबनान में हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग अपने घर छोड़कर रिफ्यूजी कैंपों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। न्यूज़ 18 इंडिया के रिपोर्टर रिफत अब्दुल्लाह ने ग्राउंड रिपोर्ट में बताया कि दक्षिणी लेबनान के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं

इजरायली मिसाइल हमलों का भयावह दृश्य

इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भारी मिसाइल हमले किए हैं। एक वीडियो में देखा गया कि इजरायली रॉकेट आसमान से गिरते ही एक बिल्डिंग से टकराकर आग के गोले में बदल गया। यह दृश्य लोगों में दहशत फैला रहा है

जंगल में लगी भीषण आग ने बढ़ाई लेबनान की परेशानी

दक्षिणी लेबनान के जेक्रिट और जैता रोड के पास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। लेबनान एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगा है, लेकिन अब तक हजारों पेड़ जलकर राख हो चुके हैं। जंगल में आग का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे लेबनान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, जो पहले से ही इजरायली हमलों से जूझ रहा है।

ये भी पढ़ें-Israel strikes in Iran: इजरायल ने ईरान से लिया  बदला, सुबह…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles