Super Splendor Xtec के स्पोर्ट्स लुक ने जीता दिल, खरीदारी को लगी लाइन

Super Splendor Xtec: स्पोर्ट्स लुक और डिजिटल फीचर्स के साथ ज्यादा माइलेज में खरीदें Super Splendor Xtec Bike

Super Splendor Xtec: वैसे तो भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर आपको कई बाइक मिल जायेंगे. लेकिन जो बात हीरो की बाइक्स के अंदर होती है वो और किसी में कहा, ऐसा ग्राहकों का कहना है. अगर बात करें हीरो की हीरो स्प्लेंडर बाइक की तो ये बाइक आप सब ने देखी होगी. यह एक ऐसी बाइक है जो सबसे अधिक बिक्री करती है. और साथ ही सभी अधिक माइलेज भी देती है.

इसी कड़ी में अपको बता दें अब Hero की हीरो सुपर स्प्लेंडर Xtec को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इसमें अपको सारे के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और डिजिटल दिए जा रहे है. यह Super Splendor Xtec लुक और डिज़ाइन में एकदम स्पोर्ट्स लुक के साथ पेश की गई है. वहीं इसका इंजन परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ा है. चलिए आपको इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल में बताते है नीचे इस आर्टिकल में.

Super Splendor Xtec के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले शुरू करते है इस
स्प्लेंडर में मिलने वाले सभी डिजिटल और न्यू फीचर्स से. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर टाइम माइलेज रीड आउट आदि जैसे फीचर्स दिए है. वहीं इसी Super Splendor Xtec बाइक में अपको ब्रेकिंग सिस्टम 130 mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक के साथ दिया गए है. इसके अलावा इसके टायर ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर भी मिलेंगे. फ्यूल टैंक कैपेसिटी इस बाइक में अपको 9.8 लीटर की दी जाती है.

Super Splendor Xtec का इंजन और माइलेज

इस बाइक में यानि हीरो स्प्लेंडर Xtec में आपको मिलेगा इंजन एकदम तगड़ा जो 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन होगा. ये इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इस बाइक में अपको लगभग 75kmpl का माइलेज प्रदान होगा.

Super Splendor Xtec की कीमत

कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इस हीरो स्प्लेंडर Xtec की कीमत अपको शो रूम पर करीब 76,346 रुपये की पढ़ेगी जो रोड आते आते 90,409 रुपये तक हो जाती है.

पुरानी और अच्छी कंडीशन वाली Hero Splendor Plus केवल 14,200 रूपए में लाएं घर

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles