Maextro S800: जबरदस्त स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली चीनी टेक कंपनी Huawei ने अब कारों की दुनिया में अपना कदम रखा है। कंपनी ने कार निर्माता कंपनी JAC के साथ मिलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maextro S800 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है।
JAC ने मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर डेवलप किया है वहीं दूसरी तरफ HUAWEI को को कंपोनेंट सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दे कि यह कर बेहद लग्जरी है और यह प्योर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों पावर ट्रेन के साथ मार्केट में लांच हुई है। इसका लुक और डिजाइन बेहद शानदार है। लांच होने के बाद यह कार मैक्सट्रो s800 मर्सिडीज़ मेबैक एस क्लास जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है।
जानिए कितनी कीमत (Maextro S800)
इस नई गाड़ी की कीमत 7,08,000 युवान से शुरू होकर 10,18,000 युवान तक है यानी कि इंडिया में इसकी कीमत लगभग 84 लाख रुपए से लेकर 1.20 करोड रुपए तक होगी।
अभी तक 3600 कारे हो गई है बुक
Maextro S800 को लेकर कंपनी का कहना है कि अभी तक 3600 कारें बुक हो चुकी है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन बिल्कुल रोल्स-रॉयस फैंटम की तरह है जिसमें लंबा बोनट और बॉक्सर फ्रंट एंड दिया गया है। इसके फीचर्स शानदार है और इसका रेंज भी जबरदस्त है।
कार के पीछे की तरफ गैलेक्सी स्क्रोल नमक ने बोला थीम के साथ कनेक्ट टेललाइट दिया गया है। रात में यह मिल्की व्हाइट की तरह दिखाई देगा। यह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों अवतारों में लॉन्च हो रही है। यह पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ संयुक्त रूप से 505 Kw का पावर जेनरेट करता है। मात्र 12 मिनट में यह 80% चार्ज हो जाता है और 4.3 सेकंड में रफ्तार पकड़ लेता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।