Sania Mirza Car Collection: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने 22 साल के लंबे करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं। वे बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं और दुबई में रहती हैं। सानिया के पास कई महंगी कारें भी हैं।आइए करोड़ों की कमाई करने वाली सानिया मिर्जा के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
Sania Mirza Car Collection: ये हैं लग्जरी कारें
BMW 7-Series
ग्लैमरस सानिया के पास BMW 7-Series कार है जिसकी कीमत करीब 1.70 करोड़ रुपये बताई जाती है। ये बेहद ही लक्जरी कार है, जिसमे सभी हाइटेक फीचर्स शामिल की गई है।
Jaguar XE
सानिया मिर्जा के पास ये सेडान कार भी है जिसकी कीमत 46.64 लाख रुपये बताई जाती है। ये इनके गैराज की सुंदरता में चार चांद लगाती है। बेहद ही एडवांस टेक्नॉलोजी वाली इस कार में कई हाइटेक फीचर्स दे रखें हैं।
Mercedes Benz
सानिया के पास Mercedes Benz C Class कार भी है। ये कार आरामदायक सफर के लिए मशहूर है। इस लक्जरी और वंडरफूल कार में कई जबरदस्त फीचर्स दे रखें है।
Rover Evoque
Rover Evoque भी सानिया की पर्सनैलिटी को निखारती है। बता दें कि टेनिस स्टार स्टार के पास Range Rover Evoque भी है जिसकी कीमत 72 लाख रुपये के आस-पास बताई जाती है।
Porsche
एक बच्चे की मां सानिया मिर्जा के पास एक Porsche कार भी है जिसकी शुरुआती कीमत 83 लाख रुपये है। और ये भी हाइटेक टेक्नॉलोजी वाली एक शानदार कार है।
बता दें कि सानिया का दुबई में आलीशान विला है जिसमें प्रेयर रूम, स्वीमिंग पूल, जिम और अन्य कई सुविधाएं मौजूद हैं। सानिया का हाल में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हुआ है, इनका एक बेटा भी है जो सानिया मिर्जा के साथ है। सानिया मिर्जा लग्जरी लाइफ के साथ कारों का एक बड़ा कलेक्शन अपने साथ रखती है।
Also Read this:-
Ravindra Jadeja Cars Collection: क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की ये पसंदीदा लग्जरी कारें, जानकर दबा लेंगे दांतो तले उंगली
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

