TVS iQube Electric Scooter में मिलेंगे सभी गज़ब फीचर्स, जानें रेंज और कीमत

TVS IQube Electric Scooter: लंबी रेंज और तगड़ी बैटरी के साथ टीवीएस द्वारा पेश हो चुका है TVS IQube Electric Scooter

TVS IQube Electric Scooter: इंडियन ऑटो बाजार के अंदर बहुत सारे स्कूटर और बाइक आपको मिल जायेंगे. इसके अंदर अगर टीवीएस के स्कूटर की बात करें तो टीवीएस द्वारा पेश किया गया है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसकी रेंज होने वाली है एकदम जबरदस्त.

बता दें इस टीवीएस के स्कूटर का नाम है TVS IQube Electric Scooter, बता दें दोस्तों इन दिनों लोग अब ज्यादातर इंडियन ऑटो सेंटर के टू व्हीलर सेक्शन में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में सभी और स्कूटर निर्माता कंपनी को पीछे करते हुए सबसे अमेजिंग और फर्राटेदार स्पीड में पेश किया गया है टीवीएस आई क्यूब Electric Scooter इसके अंदर अपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम डिजिट और न्यू दिए जाते है. आइए जानते है इस स्कूटर की पूरी जानकारी.

TVS iQube Electric Scooter के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

आपको अगर TVS के इस Electric Scooter में मिलने वाले सभी फीचर्स की जानकारी दें तो अपको बता दें इसके अंदर अपको एक से बढ़िया एक फीचर्स दिए जाने वाले है. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एलॉय व्हील्स, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट,ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी , कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, बूट स्पेस, एंटी अलार्म, टेलिस्कोप सस्पेंशन, ऑटोमेटिक सेल्फ स्टार्ट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाते है.

TVS iQube Electric Scooter का बैटरी पैक

TVS iQube Electric Scooter के अंदर आपको एकदम तगड़ा और धांसू बैटरी पैक मिलेगा.इसमें अपको लगभग 145 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज भी मिलने वाली है. वहीं बैटरी इसकी अपको 36 Ah का लिथियम आयरन बैटरी के तौर पर अपको दी जा रही है. इसकी बैटरी को आप तीन से चार घंटे में फुल चार्ज कर सकते है.

TVS iQube Electric Scooter की कीमत

कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इसकी कीमत आपको 1,17,000 रूपये से शुरू मिलेगी. वहीं इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI में भी आप अपना बना सकते है.

Maruti Alto पर शानदार ऑफर, CNG में जबरदस्त माइलेज, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles