Bhindi To Straight Hair Naturally: गर्मी में भिंडी की सब्जी खूब खाई जाती है और मार्केट में भी हरी और फ्रेश भिंडी मिल रही है.भिंडी से जेल या भिंडी से बालों के लिए पानी तैयार किया जाता है जिससे बालों का टूटना झरना और डलनेस इसकी समस्या खत्म हो जाती है. भिंडी पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है और इसमें मैग्नीशियम आयरन विटामिन सी विटामिन ए कैल्शियम आदि पाई जाती है. इसका सेवन करने से कई तरह की समस्याएं दूर होती है.
बालों में इस तरह करें भिंडी का इस्तेमाल(Bhindi To Straight Hair Naturally)
8-10 भिंडी ले और उसके डंठल को तोड़ कर हटा दे. इसके बाद आप उसे सब्जी की तरह गोल-गोल काट ले.
एक पेन में पानी गर्म करें और उसमें कटी हुई भिंडी डाल दे और 10 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर उसे उबाल दें.
जब भिंडी और उससे निकलने वाला जेल ठंडा हो जाए तो मिक्सी में डालकर बारीक पीस ले.
अब भिंडी के पानी को मिक्स करके उसे छान ले.
अब उसे पेन में डाल दे और एक चम्मच कॉर्न फ्लोर और दो चम्मच पानी उसमें डालें.
इसे भिंडी के साथ मिक्स कर दे और फ्लेम को थोडा बढ़ा देता कि वह गड़ा हो जाए.
अब इसमें दो विटामिन ए के कैप्सूल डालें और दो चम्मच नारियल तेल डाल दे और सभी चीजों को मिक्स करके बालों के क्षेत्र बनाकर लंबाई में इसे लगाते जाए.
Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी
आप अगर बालों में इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल बढ़ेंगे और साथ ही बाल सिल्की हो जाएंगे. इसका इस्तेमाल बालों में करने से बाल से जुड़ी सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाएगी. भिंडी में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.