Summer Bridal Makeup: शादी हर लड़की का सपना होता है. हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी के दिन बेहद स्पेशल दिखे और इसके लिए महंगे से महंगा मेकअप लड़कियां करती है. अगर गर्मी के मौसम में आपकी शादी होने वाली है तो मेकअप को लेकर आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. भले ही अपने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव किया है लेकिन मेकअप करते समय आपको कुछ बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
ब्राइडल मेकअप करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान(Summer Bridal Makeup)
प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें
आप भले ही प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव किए हैं लेकिन यह पूछने में आपको जरा भी हिचक नहीं करना चाहिए वह बेस के लिए प्राइमर का इस्तेमाल कर रही है कि नहीं? प्राइमर का इस्तेमाल पहले करने से गर्मियों में मेकअप मेल्ट नहीं होता है और स्किन फ्लालेस दिखती है.
ट्रांसफर प्रूफ मेकअप को ही चुने
प्री वेडिंग से लेकर पोस्ट वेडिंग तक आपको ट्रांसफर प्रूफ मेकअप का ही चुनाव करना चाहिए. आप ऐसे ही मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जो पसीना आने के बाद भी टीका रहे और 24 घंटे प्रोटेक्शन दें.
सेटिंग स्प्रे को लगाना नहीं भूले
मेकअप के आखिरी में चेहरे पर आप मेकअप सेटिंग स्प्रे को लगाना बिल्कुल भी नहीं भूले. गर्मियों में यह आपका मेकअप को बहाने से रोकेगा और चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.
Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी
आइस वाटर का इस्तेमाल करे
ब्राइडल मेकअप शुरू करते समय आपको मेकअप हक को ट्राई करना चाहिए. किसी बड़े बॉल में बर्फ डालिए और पानी डालकर उसमें ऐसे डुबो दीजिए. बर्फ में अपने चेहरे को 10 से 15 मिनट तक डुबोकर रखें. इससे आपका स्किन मेकअप के लिए तैयार हो जाएगा.
Also Read:Health News: आवारा कुत्ते के काटने के 10 मिनट के अंदर करें ये काम, वरना जा सकती है जान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.