Ganesh Chaturthi 2024: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश भगवान के अवतरण दिवस पर गणेश चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन व्रत उपासना के साथ-साथ बड़े ही धूमधाम से भगवान गणेश का स्वागत किया जाता है। महाराष्ट्र गुजरात के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जाता है और इस दिन कई जगह पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है।
चार या पांच दिनों तक भगवान गणेश की घर में प्रतिमा स्थापित की जाती है और इस दौरान तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और गणपति को भोग लगाया जाता है। गणपति सभी लोगों की इच्छाएं पूरी करते हैं और जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों को दूर करते हैं।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2024)
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 7 सितंबर को संध्याकाल 05 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी।
गणेश चतुर्थी शुभ योग
इस साल का गणेश चतुर्दशी बेहद खास है क्योंकि इसमें कई तरह के दुर्लभ योग बन रहे हैं। गणेश चतुर्दशी के अवसर पर ब्रह्म और इंद्र योग बन रहे हैं।ब्रह्म योग देर रात 11 बजकर 17 मिनट तक है। इसके बाद इंद्र योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन भद्रावास का भी संयोग बन रहा है। गणेश चतुर्थी पर भद्रा पाताल में रहेंगी। इसके अलावा, गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है। कुल मिलाकर कहें तो गणेश चतुर्थी पर कई दुर्लभ और मंगलकारी बन रहे हैं।
Also Read:Dharm Visesh: पवित्रता जांचने के लिए नहीं बल्कि इस वजह से ली थी श्री राम ने सीता की अग्नि परीक्षा
पंचांग
सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 02 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 35 मिनट पर
चन्द्रोदय- सुबह 09 बजकर 30 मिनट पर
चंद्रास्त- शाम 08 बजकर 44 मिनट पर
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 31 मिनट से 05 बजकर 16 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 24 मिनट से 03 बजकर 14 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 35 मिनट से 06 बजकर 58 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक
Also Read:Dharm Gyan: हिंदू धर्म में बेटियों के पैर छूना सही या गलत? जानिए क्या कहते हैं शास्त्र ज्ञान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।