Shiv Shakti Puja: 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी होने वाली है और शादी के पहले सभी रस्मों को बेहद सावधानी और उत्साह पूर्वक सभी परंपराओं के साथ निभाया जा रहा है. अभी कुछ समय पहले अंबानी परिवार में शिव शक्ति पूजा रखी गई और अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि शिव शक्ति पूजा क्या होता है. तो आईए जानते हैं क्या होता है शिव शक्ति पूजा और इसे शादी से पहले क्यों करवाया जाता है…
शिव शक्ति पूजा का महत्व (Shiv Shakti Puja)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी से पहले शिव शक्ति पूजा करने से दूल्हा-दुल्हन की नई जिंदगी खुशहाली पूर्वक सूर्य होती है और उन्हें शिव शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस पूजा के होने से बार वधू के जिंदगी में कभी भी धन की कमी नहीं होती और नवग्रह शांत होते हैं इसके साथ ही जीवन में मंगल बना रहता है.
कई जन्मों का प्रतीक है शिव शक्ति
इस पूजा में वर को भगवान शिव का रूप माना जाता है और वधु को माता शक्ति का रूप माना जाता है. यह पूजा करके वधू हर जन्म में वर को अपने दूल्हे के रूप में मांगती है. इस पूजा का बेहद महत्व है और शादी से पहले इस पूजा को करवाया जाता है.
Also Read:Dharm Visesh: पवित्रता जांचने के लिए नहीं बल्कि इस वजह से ली थी श्री राम ने सीता की अग्नि परीक्षा
मां सीता ने भी किया था शादी से पहले पूजन
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रामायण में देवी सीता ने भी उत्तम वर पाने के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की थी. रामयाण के अनुसार मां सीता लक्ष्मी माता का रूप थीं और अपने पिछले कर्मों के कारण उन्हें धरती पर जन्म लेना पड़ा था. मां सीता ये बात जानती थीं, कि धरती पर जन्म लेने के बाद उनका विवाह भगवान विष्णु के अवतार श्री राम से ही उनका विवाह होगा और इसी कामना को पूरा करने के लिए उन्होंने विवाह की आयु में शिव जी और पार्वती का पूजन किया था.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।