5 कलर में आ रही Royal Enfield की ये नई बाइक, फीचर ऐसे कभी न देखें होंगे जैसे

इस धांसू बाइक में गोल हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट आती है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड की बाइक को कौन नहीं लेना चाहता, सबके मन में इसे चलाने की इच्छा रहती है। अब कंपनी 12 अगस्त को अपनी नई बाइक लेकर आने वाली है। इस धाकड़ बाइक में किसी हॉलीवुड मूवी की बाइक जैसा स्टाइल दिया गया है। बाइक में जबरदस्त फीचर्स हैं, जो तेज रफ्तार और हाई माइलेज को सपोर्ट करते हैं। आइए आपको इस बाइक की फुल डिटेल बताते हैं।

Royal Enfield Classic 350 में दमदार फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में हाई पावर के लिए 350cc का दमदार इंजन मिलता है। बाइक में 805 mm की सीट हाइट है, जिससे इसे टूटी सड़कों पर चलाना आसान है। बाइक में 5 नए कलर में ऑफर किए जाएंगे। दरअसल, ये कंपनी की Royal Enfield Classic 350 का नया वेरिएंट हैं।

Royal Enfield Classic 350 में ये धाकड़ फीचर्स

इस धांसू बाइक में गोल हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट आती है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है,ये बाइक सिंगल और डुअल दोनों सीट ऑप्शन में आती है। फिलहाल बाजार में मौजूद Royal Enfield Classic 350 का बेस मॉडल 2.49 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Royal Enfield Classic 350 में किए गए ये बदलाव 

इस नई बाइक में कंपनी ने इंजन में कोई चेंज नहीं किया है। बाइक के लुक्स को पहले के मुकाबले अधिक अट्रैक्टिव बनाया गया है।मीडिया रिपोट्स के अनुसार इस बाइक में 5 नए कलर Heritage, Heritage Premium, Signals, Dark, और Classic Chrome पेश किए जा सकते हैं। बाइक में गोल एलईडी हेडलाइट मिलेगी। ये बाइक सिंपल हैंडलबार और हैवी सस्पेंशन पावर में मिलेगी।

ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles