Nissan Magnite: बाजार में कई हाई क्लास एसयूवी गाड़ियां हैं जो सस्ते में मिलती हैं। इन फैमिली कारों में कम कीमत में लग्जरी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। ऐसी ही एक कार है Nissan Magnite जो हाई माइलेज के साथ आती है। अब 15 अगस्त पर कंपनी इस कार पर बंपर छूट दे रही है। इस SUV पर 82000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ये कार 19 kmpl की माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आती है। ये पांच सीटर कार है, जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Nissan Magnite इंजन और पावर
Nissan Magnite में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार कार हाई स्पीड के लिए सड़क पर मैक्सिमम 72 PS की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है, ये कार एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, रियर सीट पर चाइल्ड एंकेरज दिया गया है। इस धाकड़ कार में 360 डिग्री कैमरा और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
Nissan Magnite कीमत और फीचर्स
इस कार का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 13.74 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। ये दमदार कार सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस बिग साइज कार में 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे कच्चे रास्तों पर इसे चलाने में परेशानी नहीं होती है। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं।
Nissan Magnite के टायर साइज
इसमें न्यू जनरेशन के लिए 8 कलर ऑप्शन और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार में सात वेरिएंट और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें