Bank Services For LGBTQ+: सरकार का Queers को तोहफा, एलजीबीटी समुदाय को बैंक में मिलेगी कई फैसिलिटी

Bank Services For LGBTQ+: सरकार ने Queers को तोहफा दिया जाएगा , बैंक में अब से कई सर्विसेस दी जाएगी

Bank Services For LGBTQ+: समानता की दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने क्वीयर यानी LGBTQ+ समुदाय के लोगों को एक तोहफा दिया है और अब से इस समुदाय के लोगों को भी बैंक में कई फैसिलिटी मिलने लगेंगी। सरकार को Queers को तोहफा दिया जाएगा। आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस (DFS) ने LGBTQ+ के लिए शुरू की गई इन नई बैंकिंग सर्विस का ऐलान किया है।

Bank Services For LGBTQ+: ये मिलेगी सर्विसेस

जॉइंट अकाउंट की भी मिलेगी सुविधा
डीएफएस के मुताबिक LGBTQ+ समुदाय के लोग अब बैंक में जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं और इस पर कोई रोक-टोक नहीं होगी। आसानी से आप अकाउंट को खुलवा सकते हैं और इसके साथ ही आप उ
नॉमिनी की भी मिलेगी फैसिलिटी
इतना ही नहीं अब LGBTQ+ समुदाय के लोग अपने पार्टनर्स को बैंक में नॉमिनी भी बना सकेंगे और यानी अकाउंट में बचे पैसे को नॉमिनी बाद में क्लेम कर सकते हैं। नॉमिनी की सर्विसेस भी आपको मिलेगी। नॉमिनी की सर्विसेस का फायदा आम आदमी की तरह सब उठा पाएंगे और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर
वित्त मंत्रालय की ओर से ये एडवाइजरी असल में सुप्रीम कोर्ट के एक ऑर्डर के बाद आई है और इस बारे में पिछले साल एक फैसला आया था। SC ने सुप्रिया चक्रवर्ती बनाम भारत सरकार मामले में आदेश दिया था कि सरकार को LGBTQ+ समुदाय के लोगों को शादी की तरह मिलने वाले लाभ को लेकर बराबरी के मौके देने पर विचार करना चाहिए।
RBI का क्लेरिफिकेशन- LGBTQ+ को दें ऑप्शन
क्लेरिफिकेशन जारी किया है। आपको बताते चले कि बैंक का ये नोटिफिकेशन 21 अगस्त 2024 को आया है और इसमे साफ-साफ कहा कि अब से एलजीबीटीक्यू को भी ऑप्शन दिया जाएगा और बैंकों की सर्विसेस का फायदा अब से इस समुदाय के लोग भी उठा सकेंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles