Wanna Be an IAS: आईएएस बनने का सपना करना है साकार तो फॉलो करें ये 10 टिप्स, रातोंरात बदल जाएगी किस्मत

Wanna Be an IAS: अगर आप आईएएस बनना चाहते है तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहें हैं

Wanna Be an IAS: आईएएस यानी कि सरकारी उच्च अधिकारी बनने का सपना पूरा करने के लोग दिन रात मेहनत में लगे रहते हैं और अगर आप भी इस सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आज हमारी खबर में 10 बेहद ही खास टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप आसानी से आईएएस बनने के सपने को साकार कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं, क्या है वो किस्मत को बदल देने वाली टिप्स..

IAS बनने के लिए एक्सपर्ट्स के बताए गए खास टिप्स के बारे में जानते हैं…

1. सबसे पहले आत्मविश्वास और सकारात्मकता को बनाए रखना बेहद जरूरी है। किसी भी काम के लिए जब तक सकारात्मक सोच नहीं होगी तब तक वो काम नहीं हो पाएगा ‘So Be Positive and Self Confident’

2. यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान ध्यान रखें कि किसी दूसरी परीक्षा या कामों में आपका वक्त बर्बाद न हो। ‘Time is Money’ ये तो आपने सुना ही होगा तो समय का सदुपयोग करें और समय के साथ आगे बढ़ते रहे, सफलता जरूर मिलेगी।

3. प्रीलिम्स क्लियर करने के लिए बेसिक पर पूरी तरह पकड़ बनाना पड़ेगा। बेसिक बिल्कुल ऐसे होता है जैसे किसी घर को बनाने से पहले हम उसकी नींव रखते है तो उसको मजबूत रखें

4. हर आने वाले कल के लिए आपके पास प्लान तैयार होना चाहिए, जिससे कि आपका आने वाला कल तैयारी में गुजरे। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आप Startegy बनाकर ही काम करें और अपनी प्लानिंग के मुताबिक ही चलें।

5. तैयारी के दौरान मन-मस्तिष्क पर पूरी तरह कंट्रोल रखें और लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए कई चीजों का त्याग भी करना पड़ेगा। इसका सीधे अर्थ है कि भोग-विलास की चीजों में ना पड़े। मेहनत करें और आगे बढ़े। यही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।

6. बेकार की चीजों में समय बर्बाद करने की बजाए टाइम टेबल के मुताबिक स्ट्रेटजी को फॉलो करें।

7.  अपनी ईमानदारी से पढ़ाई शुरू करें और और सिलेक्टिव चीजों के अलग से नोट्स बना लें। साथ ही सिलेबस को यूनिट वाइज अलग-अलग सेपरेट करके पढ़ाई शुरू करें

8. अपने बनाएं हुए नोट्स पर लगातार प्रैक्टिस करें, पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल करें और निरंतर मॉक टेस्ट देते रहें और अपने को कॉन्फिडेंट बनाकर रखें

9. अपनी स्ट्रेटजी में ‘रीड, रिवाइज, राइट, रिवाइज’ मोटो इन सब को ऐड करके प्लान करे और आगे बढ़े।

10. गलतियों को एक्सेप्ट करें अगर मिस्टेक हो जाती है तो उससे दूर ना भागे जबकि उनको ठीक करें अपनी गलतियों को स्वीकारें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles