Driving in Fog: पूरे उत्तर भारत में अब धीरे-धीरे ठंड पड़ने लगी है, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और बिहार के कुछ जिलों में तड़के घना कोहरा देखने को भी मिल रहा है। कोहरे में अक्सर सड़क पर गाड़ी चलाते में परेशानी होती है। कोहरे के चलते इन दिनों सड़कों पर सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है। ड्राइविंग एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो हम एक्सीडेंट से बच सकते हैं।
कोहरे में जल्दी-जल्दी न बदलें लेन
Fog में सुरक्षित ड्राइव करने के लिए सबसे हले हमें अपनी बाइक, कार की स्पीड कंट्रोल रखना चाहिए। सड़क पर अचानक रेस बढ़ाना तो कभी स्पीड कम करने से हम हादसे का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, कोहरे की वजह से रोड पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, ऐसे में तेज रफ़्तार में वाहन चलाने से बचना चाहिए। इसके अलावा आगे चल रही गाड़ी से उचित दूरी बना कर रखना चाहिए। इससे अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में अपनी सेफ्टी बनी रहती है।
आगे वाले वाहन से 100 मीटर की बनाकर रखें दूरी
ट्रैफिक पुलिस का मानना है कोहरे में गाड़ी चलाते समय अपनी ही लेन में रहना चाहिए। बार-बार लेन नहीं बदलना चाहिए। हमें केवल जरूरत पड़ने पर और रास्ता मिलने पर ही लेन चेंज करनी चाहिए। कोहरे में सड़क पर हमेशा हमें आगे चल रहे वाहन से करीब 100 मीटर तक की दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
फॉग लाइट का करें यूज
फॉग में हमें पीली रोशिनी वाली लाइटें या फॉग लाइट का यूज करना चाहिए। दरअसल, कोहरे में सफेद रोशिनी वाली लाइट से कोहरे में विजिबिलिटी ज्यादा इम्प्रूव नहीं होती है। ऐसे में आप चाहें तो लाइटपर पीली रंग की ट्रांसपेरेंट शीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट