Toyota Camry: टोयोटा ने अपनी धाकड़ कार Toyota Camry को फिर दोबारा नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। बता दें ये कार अपने समय की लग्जरी सेडान कार है, जिसे एक हाई क्लास प्रीमियम कार माना जाता है। कंपनी ने अब लोगों की मांग पर इसे दोबारा से पेश किया है। आइए आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Toyota Camry कब होगी लॉन्च
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी नई कैमरी को नौवीं पीढ़ी की का बता रहा है। इसमें न्यू जनरेशन के लिए हाई क्लास फीचर्स जोड़े गए हैं। फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। पेश किया जाएगा, इसके बाद जल्द ये कार इंडिया में लॉन्च की जाएगी।
Toyota Camry इंजन पावर
Toyota Camry में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन होगा जो ई-सीवीटी गियरबॉक्स से लैस होगा। ये तेज रफ्तार हाई माइलेज इंजन है। जिसमें चौड़ी और आक्रामक ग्रिल दी गई हैं। इस कार में एलईडी डीआरएल, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स का नया सेट दिया गया है। ये कार किएलईडी टेललैंप्स और हेडलैंप्स के साथ आती है। कार में पहले बड़ी सनरूफ मिलेगी।
Toyota Camry डिजिटल डिस्प्ले
कैमरी के इंटीरियर को भी नए अपडेट किए गए हैं। इसके केबिन को टच स्क्रीन बनाया गया है, यह कार बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नए ग्राफिक्स के साथ ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ मिलेगी। इसमें अलॉय व्हील और नए अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में ऑटो एसी और सेफ्टी के सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
Toyota Camry में धांसू फीचर्स
Toyota Camry में नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री, और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS सूट और 360-डिग्री सराउंड कैमरा सहित कई नए फ़ीचर दिए गए हैं। ये कार रियर सीट पर आरामदायक लेग स्पेस और चाइल्ड एंकरेज के साथ आती है। कार में बड़ा बूट स्पेस मिलता है।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…