Double Your Money: 5 साल से कम में पैसा डबल करने की है सबसे बेहतरीन स्कीम, निवेश का तरीका जानें यहां

Double Your Money: अगर आप कम समय में अपना पैसा लाख से दो लाख और दो लाख से चार लाख करना चाहते हैं तो आपको हम ये बेहतरीन स्कीम के बारे में बताएंगे।

Double Your Money: 5 साल से कम में पैसा डबल करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। यह एक ऐसा आइडिया है जिसम ना पैसा डूबने का डर रहता है और ना चोरी होने का खतरा रहता है। बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में आज के समय में 10 या उससे ज्‍यादा समय में इंवेस्‍टमेंट डबल होता है।

बैंक और पोस्‍ट ऑफिस की स्कीमों में इतने साल तक को रकम को देना पड़ता है, इसी वजह से अब बहुत से लोग बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में इंवेस्‍टमेंट नहीं करते हैं और यहां लगातार मिलने वाली ब्‍याज कम होती जा रही है। अगर आप 5 साल से कम में पैसा डबल करना चाहते हैं तो यहां हम इसके बारे में आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं, इसे अपनाकर आप भी अपना पैसा डबल कर सकते हैं।

Double Your Money: 5 साल से कम में डबल

इस स्‍कीम में अगर आप पैसा इंवेस्‍ट करेंगे तो ना तो आपका पैसा डूबेगा और ना ही सोनी-चांदी की तरह चोरी का डर रहेगा। ये स्कीमें आपके लिए पूरी तरह से सेफ और सिक्योर रहने वाली है।

1. म्‍युचूअल फंड

इस समय म्‍युचूअल फंड और इंक्विटी मार्केट में अच्‍छा रिटर्न मिल रहा है, जिसमें आपको 30 से 40 फीसदी सालाना तक रिटर्न मिल रहा है। आपको बता दें अगर आप किसी 30 फीसदी रिटर्न वाले म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा 2.4 साल में ही डबल हो जाएगा। आजकल निवेशकों का इंटरेस्ट
इंक्विटी मार्केट में बढता जा रहा है।

इसी तरीके से इक्विटी मार्केट में भी अगर आप 20 फीसदी रिटर्न वाले शेयर में पैसा लगाते हैं तो आपका पैसा 3.6 साल में दो गुना हो जाएगा। शेयर में पैसा डबल होन के पूरे चान्सेस रहते है और लोग इसमे पूरी तरह निवेश करके पैसा से पैसा बना लेते हैं।

आजकल शेयर मार्केट मे ऐसे कई शेयर मौजूद है जो निवेशकों की चांदी काट रहे हैं और अगर आप भी कुछ ऐसा प्लान कर रहे है तो ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इनमे टॉप-5 शेयर में पैसा लगाकर आप काफी पैसा कमा सकते हैं और कुछ ही समय मे लखपति-करोड़पति बन सकते है।

ये भी पढ़े- LIC New Policy: LIC की गजब स्कीम… हर महीने 4000 निवेश करने पर एकमुफ्त मिलेगा 70 लाख, जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles