Realme Narzo N53: शानदार और सस्ता, रियल मी का ये स्मार्टफोन मचा रहा है गदर, जानें फीचर्स और कीमत

Realme Narzo N53: रियलमी का नार्जों एन53 फोन लॉन्च हो गया है, बजट फ्रैंडली ये फोन बेहद ही किफायती और शानदार है, चलिए बात करते हैं, इसकी फीचर्स कीमत के बारे में

Realme Narzo N53: रियल मी ने अपना नार्जों एन53 को लॉन्च कर दिया है, इस फोन को लेकर कंपनी ने बताया है कि ये फोन कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन है, इसकी मोटाई सिर्फ 7.49MM है। इस फोन में Unisoc T612 ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी शामिल है। फोन के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसको दो कलर में पेश किया है-फीदर ब्लैक और फीदर गोल्ड कलर, तो चलिए बात करते है इस फोन कीमत और अन्य खूबियों के बारे में

Smartphone Under 13000: इन शानदार फोन्स का कोई जवाब नहीं, धांसु लुक और जबरदस्त फीचर्स भी

Realme Narzo N53: Price Discount Offers

Realme Narzo N53 फोन के दो वेरिएंट है, पहला 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ, पहले वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 8,999 रुपये है और दूसरे यानी 6जीबी वाले वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 10,999 रुपये लिस्टेड है।

अब चलिए आपको इस पर चल छूट के बारे में बात करते हैं HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। अगर आप पहली सेल का फायदा उठा रहें हैं तो 64 जीबी वाले मॉडल पर 500 रुपये की छूट और 128 जीबी मॉडल पर 1,000 रुपये की छूट पाने का सुनहरा अवसर आपके पास है। Realme Narzo N53 की स्पेशल सेल 22 मई को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी।

Realme Narzo N53: Features and Specs

रियलमी के इस शानदार फोन में 450 निट्स की ब्राइटनेस वाली 6.74 इंच की डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.3 फीसदी का दिया हुआ है। Realme Narzo N53 में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 मिलती है। फोन में मिनी कैप्सूल भी है।

Realme Narzo N53: Battery

Realme Narzo N53 के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, इसके साथ ही 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प इसमें है। 30 मिनट में फोन 0-50 फीसदी तक चार्ज होने की क्षमता भी इस फोन में है।

Infinix Hot 30i: बंपर ऑफर, सिर्फ 2149 रूपये में खरीदें, शानदार फीचर्स वाला इंफिनिक्स का Hot 30i मॉडल

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles