गुजरात के जामनगर में रहने वाले गौरव गांधी की मंगलवार की सुबह heart attack से मौत हो गई उनकी उम्र महज 45 साल की थी वह अपने करियर में 16000 से अधिक लोगों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर चुके थे।उनके निधन के बाद पूरे मेडिकल जगत में शोक का माहौल है ।

डॉक्टर गौरव गांधी रोज की तरह 5 जून की रात मरीजों का चेकअप कर घर लौटे थे घर पहुंच कर खाना खाया फिर सोने चले गए ,लेकिन सुबह जब परिवार वाले ने उन्हें उठाया तो वह नींद से नहीं जाग पाए ।इसके बाद उन्हें तुरंत जीजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया । उनकी इलाज लगभग 2 घंटे चली फिर भी उन्हें नहीं बचाया जा सका ।वही उनकी मौत की खबर से घरवाले गहरे दुख और सदमे में है । गौरव गांधी के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के पीछे का सही कारण पता लगाया जा सके ।हार्ट अटैक के बाद घर वालों ने कहा कि जो खुद दूसरे को स्ट्रेस नहीं लेने की सलाह देते थे उन्हें कैसे हार्ट अटैक आ सकता है।
जानिए Heart Attack से बचने के उपाय-
एक शोध के अनुसार 45 साल की उम्र से अधिक पुरुषों और 55 साल से अधिक उम्र की महिला में ज्यादा हार्ट अटैक आने के चांसेस होते हैं। हार्ट अटैक से पहले रोगियों में आमतौर पर यह लक्षण नजर आते हैं ,–
- जैसे छाती में समस्या होना सांस लेने में परेशानी कमजोरी का आना फास्ट बेटिंग या पल्पिटेशन्श आदि।
- वहीं इसके बचने के उपाय में आपको अपने जीवन शैली में सुधार करने की जरूरत होती है नियमित व्यवहार, धूम्रपान और
- शराब के सेवन से बचना एवं संतुलित आहार खाने से आप हार्ट अटैक की बीमारी से बच सकते हैं।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहे MD Ghazanfar Usmani ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें