Ratna Shastra: जीवन में सफलता लाते हैं ये रत्न, जाने इन्हें धारण करने के फायदे

Ratna Shastra: आपने कई लोगों की अंगुलियों में कई प्रकार के रत्नों की अंगूठियां देखी होंगी। कई व्यक्ति अपनी कुंडली के विश्लेषण के आधार पर यह अंगूठियां पहनते हैं, तो कई लोग केवल सुंदरता के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रत्नों को ज्योतिष से कुंडली का विश्लेषण करवाने के बाद धारण करने से इसके शुभ फल मिलते हैं। बिना किसी जानकारी के किसी भी रत्नों को धारण करना जीवन में कठिनाइयों का कारण बन सकता है। रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्नों के बारे में बताया गया है जो जातक की कुंडली में ग्रह की स्थिति को सुधारने से लेकर जीवन में कई परेशानियों का भी निवारण करने में सक्षम होते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे रत्नों के बारे में जो जीवन में बेहतर कैरियर और यश और वैभव की प्राप्ति के लिए धारण करना चाहिए।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/what-is-swastik-sign-and-why-it-is-used-in-auspicious-works-07-07-2023-52871.html?amp=1

Ratna Shastra
Ratna Shastra

माणिक्य रत्न

इस सूर्य संबंधित रत्न को रूबी रत्न के नाम से भी जाना जाता है। इस रत्न को धारण करने से बिजनेस और प्रोफेशनल लाइफ बेहतर होती है। इंजीनियर, एक्टर, सरकारी संस्थानों में काम करने वाले जातकों के लिए भी यह रत्न धारण करना बेहद शुभ माना जाता है।

Ratna Shastra
Ratna Shastra

पन्ना रत्न

बुध ग्रह को संचार, बुद्धि और शिक्षा का ग्रह माना जाता है और पन्ना रत्न भी बुध ग्रह से ही संबंधित है। पन्ना रत्न को धारण करने से जातक की बुद्धि और सीखने की क्षमता में विकास होता है। इसीलिए यह रत्न कैरियर में सफलता लाने में मदद करता है।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/this-is-india-unique-doctor-hanuman-ji-temple-where-every-disease-can-be-treated-08-07-2023-53046.html?amp=1

Ratna Shastra
Ratna Shastra

मूंगा रत्न

मूंगा रत्न को मंगल ग्रह से संबंधित माना जाता है। इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति को साहस मिलता है साथ ही उसके भौतिक सुखों में भी वृद्धि होती है। यह रत्न धारण करने से व्यापार में भी सफलता मिलती है। पुलिस ऑफिसर, पायलट अथवा सैनिक जैसे पेशे वाले लोगों के लिए मूंगा रत्न बेहद लाभकारी माना जाता है।

 

डिस्क्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी, गणना अथवा सूचना की विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी विभिन्न प्रकार के पंचांग, प्रवचन, ज्योतिष अथवा मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर आप तक पहुंचाई गई।

 

(यह खबर विधान न्यूज़ के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles