Auto News : जुलाई के महीने में इस कंपनी की गाड़ियों की सेल 10% बढ़ी जाने कौन सी है वो कंपनी

Auto News : साल 2023 जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों का फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स ने रिपोर्ट करी जारी । इस के मुताबिक भारतीय ऑटो मार्केट ने पिछले महीने  सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ के साथ 17,70,781 लाख व्हीकल्स बीके है।  जबकि पिछले साल में जुलाई 16,09,217 लाख व्हीकल्स बीके थे ।

हालाकि जून महीने के मुकाबले में जुलाई महीने की व्हीकल्स सेल्स में 5.03% देखी गई है । जून 2023 में देश में 18,63,868 लाख गाड़ियां बिकी है ।

Auto News (1)

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा कार बिकी

पैसेंजर व्हीकल की बात करे तो मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा कार बेची है , जो की 1.17 लाख कार बिकी है । वही पिछले साल कंपनी ने अपनी 1.06 लाख गाड़िया बेची थी । इसके साथ ही मारुति सुजुकी का सालाना मार्केट शेयर 39.07% बढ़कर 41.39% तक हो गया है ।

हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा बाइक , स्कूटी बिकी

वही 2 व्हीलर्स में हीरोमोटोकॉर्प ने 3.61 लाख स्कूटी और बाइक बेची है । जिस ने 2 व्हीलर्स को जुलाई में सबसे ज्यादा बेचा है । वही 3 व्हीलर्स  व्हीकल ने अपने बजाज ऑटो को सबसे ज्यादा बेचा है  जो की 31,453 हजार व्हीकल बेचे  है । वही कमर्शियल व्हीकल्स में टाटा मोटर्स ने अपने सबसे ज्यादा व्हीकल्स बेचे है जो की 26,635 हजार व्हीकल्स है ।

इस महीने में 2 व्हीलर्स और 4 व्हीलर्स की सेल में ज्यादा उम्मीद

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स का मानना है की इस महीने में कार , बाइक और स्कूटी की सेल्स और भी ज्यादा बढ़ सकती है । क्योंकि इस महीने में कंपनी कुछ अच्छे डिस्काउंट भी दे रही है , जैसे स्वतंत्रता दिवस और  रक्षाबंधन है । इसी टाइम पर कंपनी अपनी गाड़ियों पर डुस्काउंट देती है और ज्यादा दर लोग डिस्काउंट , एक्सचेंज बोनस को देखते हुए नई कार , बाइक या स्कूटी खरीदते है । वही 3 व्हीलर्स में आज के टाइम में लोग इलेक्ट्रिक में जाना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि एक तो उस में रेंज अच्छी खासी मिल जाती है, साउंडलेस होता है और उससे पॉल्यूशन भी कम होता है ।

 

 

(ये आर्टिकल विधान न्यूज में इंटर्न कर रहे अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles