Force Gurkha 4X4 : अब थार को भी तार तार करने लॉन्च हो चुकी है Force Gurkha 4X4 गाड़ी, जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम खरनाक है. वहीं इसकी बॉडी की बात करें तो एकदम सॉलिड और दबंग स्टाइल वाली बॉडी इसकी दी गई है जो सभी युवाओं के मन को मोह रही है.
वहीं इसके अलावा इसका इंजन भी एकदम शक्तिशाली दिया गया है, जो बैंड बजा देगा Thar की भी. यहां तक की Force Gurkha 4X4 द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन महिंद्रा थार को ही दमदार टक्कर देने में सक्षम है. अगर आप इस गाड़ी की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस खबर को पूरा पढ़ें.
Force Gurkha 4X4 का तगड़ा इंजन
इसमें आपको एकदम तगड़ा और शक्तिशाली इंजन दिया गया है. बता दें फोर्स गुरखा में आपको 2.6 लीटर कॉमन रेल, डायरेक्ट इंजेक्टेड, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मौजूद मिलने वाला है. यह इंजन आपको 91 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करने में सफल रहने वाला है.
Force Gurkha 4X4 के फीचर्स
इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद मिलने वाले है. इस गाड़ी का सीधा कंपीटीशन महिंद्रा थार से है तो इसके अंदर मौजूद फीचर आपको थार से बेहतर मिलने वाले है, ऐसा दावा किया जा रहा है.
Force Gurkha 4X4 की कीमत
कीमत के मामले में ऑटो बाजार के अंदर 14.75 लाख रुपये है से शुरू है, जो इसकी शो रूम कीमत है. वहीं इसकी ऑन-रोड होने के बाद इसकी कीमत 17.67 लाख रुपये है. साथ ही इसके अलावा अगर आप पूरी पेमेंट देकर इस गाड़ी को नहीं लेना चाहते है, तो आप इसको आसान फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते है. जिसके तहत आपको बस कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी होगी और आसान किस्त हर महीने भरनी होगी.
जल्दी 1लाख में घर लाएं Toyota Hyryder, जानें डील की पूरी डिटेल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें