OnePlus के इस Foldable क्यूट लुक वाले स्मार्टफोन ने मचाई गैजेट्स सेक्टर में धूम, कीमत जान उड़े सबके होश

OnePlus Foldable Smartphone : आप सभी ने फोल्डेबल फोन में सैमसंग के फोल्ड फोन की चर्चा काफी सुनी होगी.

OnePlus Foldable Smartphone : आप सभी ने फोल्डेबल फोन में सैमसंग के फोल्ड फोन की चर्चा काफी सुनी होगी. लेकिन अब सैमसंग और बाकी फोन कंपनियों के होश उड़ाने आ चुका है OnePlus का न्यू फोल्डेबल क्यूट लुक वाला स्मार्टफोन.

बात दें इस OnePlus के न्यू फोल्डेबल फोन का नाम है OnePlus Open Expected Specs स्मार्टफोन. इस फोन का लुक और ओपन करने का तरीका काफी लाजवाब दिया गया है. वहीं इस फोन को देख सैमसंग तक के पसीने निकल चुके है. वहीं OnePlus का यह भी दावा है कि कही न कही इस फोन के आ जाने से सैमसंग के फोन पर काफ़ी असर पढ़ने वाला है. तो चलिए जान लीजिए इस OnePlus Open Expected Specs की पर जानकारी पूरे विस्तार से.

OnePlus Open Expected Specs की पर जानकारी

बता दें इस OnePlus Open Expected Specs की डिस्प्ले आपको सबसे पहले बात देते है. इस फोन के अंदर आपको काफी बड़ी और काफी अट्रैक्टिव 7.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है. यह डिस्प्ले न केवल फुल एचडी प्लस में है बल्कि यह डिस्प्ले आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. इस डिस्प्ले का 120Hz रिफ्रेश रेट है.

इसके अलावा इस फोन में आपको इंटरनल स्टोरेज 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जा रहा है. वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 ओएस पर OxygenOS 13.1 पर काम करने वाला दिया जा रहा है.

OnePlus Open Expected Camera Quality

कैमरा इसमें आपको अच्छी क्वालिटी वाला दिया जा रहा है. इसमें आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा दिया गया है. दूसरा कैमरा इसका 48MP का दिया गया है. तीसरा कैमरा इसका 64MP का दिया है. वहीं इसका फ्रंट आपको 32MP और एक 20MP का दिया जा रहा है.

OnePlus Open Expected Specs Battery

पॉवर के लिए इसमें आपको दी जा रही है तगड़ी वाली धांसू 4,800mAh की दमदार बैटरी, जो 100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट में रन करेगी.

OnePlus Open Expected Specs की कीमत

कीमत की जानकारी भी आपको देते है. OnePlus Open Expected Specs Foldable Phone की अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको 1,10,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये के बीच
पढ़ने वाली है.

 

Full HD कैमरा क्वॉलिटी के साथ Vivo का बेहद ही स्लिम स्मार्टफोन लॉन्च, केवल इतनी कीमत में अवेलेबल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles