युवाओं के दिलों को धड़काने आई नई Yamaha MT Bike, धाकड़ इंजन दनादन फीचर्स

Yamaha MT Bike : यामाहा की एक नई बाइक ने सॉलिड लुक के साथ दस्तक देकर सबकी हवा निकाल डाली है.

Yamaha MT Bike : यामाहा की एक नई बाइक ने सॉलिड लुक के साथ दस्तक देकर सबकी हवा निकाल डाली है. जी हां दोस्तों इस बार यामाहा द्वारा लॉन्च हुई है Yamaha MT Bike, जिसका लुक और बॉडी का डिजाइन देख सभी युवाओं का दिल धड़क रहा है. यहां तक की यामाहा की इस बाइक ने बाकी की सभी स्पोर्ट्स बाइक की छुट्टी कर डाली है.

बता दें इस Yamaha MT Bike में आपको तूफानी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ मौजूद मिलेगा धांसू धाकड़ इंजन. तो अगर आप लेने वाले है यह बाइक तो जान लीजिए इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Yamaha MT का दमदार इंजन

आपको बता दें, इस यामाहा की बाइक में आपको धांसू और धाकड़ इंजन दिया जा रहा है. अपको इसमें मिलेगा एक लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व और वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) सिस्टम के साथ 155 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड वाला धांसू तगड़ा इंजन.

Yamaha MT के शानदार और जबरदस्त फीचर्स

Yamaha MT में आपको मिलेंगे सभी शानदार और स्मार्ट जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. इसमें आपको
डिजिटल स्पीड मीटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि जैसे सभी फीचर्स डायर जा रहे है.

Yamaha MT की कीमत

Yamaha MT की कीमत की जानकारी भी आपको देते है. भारतीय ऑटो सेक्टर में आपको इस यामाहा की नई बाइक 1 लाख 60 हजार से शुरू मिलेगी. यह कीमत इसकी एक्स-शोरूम कीमत है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यामाहा की यह बाइक TVS Apache, Bajaj Pulsar आदि जैसी सभी बाइक्स के लुक को टक्कर देगी. इसका लुक सबके होश उड़ाते हुए दिख रहा है.

वहीं इसके अलावा अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे देकर नहीं लेना चाहते है, तो इसका इंतजाम भी यामाहा बाइक कंपनी द्वारा किया गया है. यानी इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. जिसके जरिए डाउन पेमेंट कर आप इसके आसान किस्त पर इसको घर ले जा सकते है.

जल्दी करें खरीदारी, अब 80 हजार वाला Honda Activa कुल 17,000 में लाएं घर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles