इंडियन ऑटो सेक्टर में मची धूम, लॉन्च हुई नई Tata Punch SUV, जानें कीमत और माइलेज

Tata Punch SUV : टाटा की गाड़ियां ऑटो सेक्टर में धूम मचाते हुए अपना कमाल दिखा रही है, ऐसे में अब टाटा ने लॉन्च की है अपनी New Tata Punch SUV

Tata Punch SUV : टाटा ने इंडियन ऑटो सेक्टर में परचम लहराते हुए लॉन्च की है अपनी एक नई टाटा की एसयूवी, जिसका लुक सबको अपना दीवाना बन रहा है. जहां एक और सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी नई नई एसयूवी लॉन्च कर कमाल कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर टाटा ने भी सभी को फेल करते हुए लॉन्च की है अपनी एक शानदार लुक वाली न्यू टाटा पंच एसयूवी 2023.

इस टाटा की नई गाड़ी का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी खूबसूरत दिया गया है. वहीं इसमें आपको मिलेंगे दनादन लग्जरी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. इसके अलावा इसका इंजन एकदम तगड़ा और माइलेज एकदम जबरदस्त रहने वाला है. आइए पूरी डिटेल से जानते है न्यू टाटा पंच एसयूवी की फुल जानकारी.

Tata Punch SUV Price

कीमत की अगर बात करें तो टाटा द्वारा अपडेटेड मॉडल यानि न्यू न्यू टाटा पंच एसयूवी में आपको पहले से ज्यादा बेहतर माइलेज दिया जायेगा. वहीं कीमग के मामले में इस टाटा की एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू की गई है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी अधिक हो जाती है.

Tata Punch SUV Engine

न्यू टाटा पंच एसयूवी 2023 के इंजन की अगर बात करें तो इस नई टाटा पंच 2023 में आपको मिलेगा आपको 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन. यह एसयूवी इंजन रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) और BS6 फेस 2 एमिशन नियमों के आधार पर आधारित होगा. वहीं इसमें आपको पहले माइलेज प्रदान होता था 18.97 km/l का लेकिन अब इसको अपडेट कर 20.10 km/l कर दिया गया है.

Tata Punch SUV Features

Tata की इस Tन्यू टाटा पंच एसयूवी में आपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , iRA कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, वॉयस रिकॉग्निशन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए आपको एयरबैग्स और इमरजेंसी ब्रेक जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स भी दिए है.

Triumph Speed 400 के लुक ने Royal Enfield के उड़ाए होश, माइलेज जबरदस्त इंजन धांसू

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles