KTM Duke 250 केवल 27 हजार की डाउन पेमेंट में बनाएं अपनी, जानें ईएमआई प्लान

KTM Duke 250 : सभी महंगी बाइक को दमदार टक्कर देने के लिए केटीएम द्वारा लॉन्च की गई है केटीएम ड्यूक 250 फर्राटेदार दमदार बाइक.

KTM Duke 250 : आजकल युवा ऐसी बाइक लेने की होड़ में है जो दिखने में एकदम तूफानी और फर्राटेदार हो. तो इसी को ध्यान में रख के हर एक बाइक निर्माता कंपनी अपनी फर्राटेदार बाइक लॉन्च कर रही है. हर एक बाइक ऑटो सेक्टर के अंदर अच्छी बिक्री के पायदान पर है.

फिलहाल अब ऑटो नजर के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर आ चुकी है एक नई बाइक जिसका नाम है KTM Duke 250 बाइक. इसके लुक और डिज़ाइन की बात करें तो बॉडी एकदम दमदार और सॉलिड दी जा रही है, जो युवाओं के दिलों को धड़का रही है. इसके अलावा इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको धांसू इंजन मिलेगा. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह बाइक गर्दा उड़ा देने वाली है. आइए जानते है विस्तार से इस बाइक की अन्य जानकारी और इसकी कीमत.

KTM Duke 250 का तगड़ा इंजन

केटीएम ड्यूक 250 में मिलने वाले इंजन की अगर बात करें तो तगड़ा धाकड़ इंजन इसमें दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 249 सीसी का मौजूद मिलेगी. यह इंजन आपको 31 पीएस का पावर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

KTM Duke 250 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में इसमें आपको दमदार और एडवांस फीचर्स मौजूद मिलेंगे. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

KTM Duke 250 की कीमत और ईएमआई किस्तें

केटीएम ड्यूक 250 की कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको एक्स शोरूम पढ़ने वाली है 2,49,000 तक. ऑन रोड के बाद यह बाइक हो जाती है तकरीबन 2,70,000 रुपए तक. अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो आप इसको फाइनेंस पर मिनिमम डाउन पेमेंट यानी की 10% पर भी अपनी बना सकते है. जिसके बाद आपको सिर्फ 27 हजार रुपए देने है. इसके बाद आपको हर महीने किस्त देनी है. फाइनेंस पर अगर आप इसको लेंगे तो आपको हर महीने 11218 रुपए का EMI भरना होगा.

Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, यामाहा R3 और MT-03 इस तारीख को होंगी लॉन्च, रिपोर्ट आई सामने

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles