Toilet Cleaning Hacks: टॉयलेट की गंदी बदबू से सड़ गया है पूरा घर, इन चीजों के इस्तेमाल से फैलेगी खुशबू ही खूशबू

Toilet Cleaning Hacks: आपके घर का टॉयलेट अगर गंदा है तो घर में आने वाले भी अजीब महसूस करते हैं चाहें वो मुंह से कुछ ना कहें इसलिए बाथरूम-टॉयलेट की सफाई बेहद जरूरी है।

Toilet Cleaning Hacks: अगर आपका टॉयलेट गंदा है तो इससे घर में नकारात्मकता तो फैलती है साथ ही इंम्प्रेसन भी डाउन होता है इसके अलावा ये कई बीमारियों का कारण भी बन जाता है। इसे रेगुलर साफ ना करेगें तो इसमें गंदगी जमा हो जाएगी और यहां बीमारी पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया पनपने लगते हैं और यही फिर घर में संक्रमण का कारण बनते हैं।

अगर आप भी अपने घर के टॉयलेट पॉट की गंदगी से परेशान है तो इसको चमकाने के साथ-साथ आज कुछ ऐसी खास टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपके टॉयलेट को स्‍मेल फ्री रखेगें। इन टिप्‍स की मदद से आपको सफाई करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और घर खूशबू से भर उठेगा।

टॉयलेट पॉट की बदबू को ऐसे करें दूर-Best Way To Remove Toilet Smell

Toilet Cleaning Hacks: एग्‍जॉस्‍ट फैन लगाएं

अगर आपका टॉयलेट गंदा है और बेड स्मैल रहती है तो इस तरह कई बीमारियों का कारण बनता है। बाथरूम और टॉयलेट की स्‍मेल को दूर करने के लिए टॉयलेट में एग्‍जॉस्‍ट फैन को जरुर लगाना चाहिए। ऐसा करने से जमा बदबू सब फैन के द्वारा उड़ जाएगी और फ्रेश एयर आसानी से गंदी स्‍मेल को दूर कर देगी।

Toilet Cleaning Hacks: बेकिंग सोडा का करें प्रयोग

बेकिंग सोडा भी टॉयलेट की बदबू को दूर आती रहती है तो रात के समय आप टॉयलेट सीट में बेकिंग सोडा डालकर छोड़ दें। ऐसा आप दो बार सप्‍ताह करें। आप विनेगर को भी बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Toilet Cleaning Hacks: कॉफी का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपको अपने टॉयलेट को खुशबूदार और फ्रेश तो आप इसके लिए कॉफी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दो चम्‍मच कॉफी कटोरी में गर्म पानी मिलाकर रात के समय टॉयलेट में रख दें और सुबह तक खुशबू चारों तरफ पहल जाएगी।

यह भी पढ़े- http://Iron Deficiency: आयरन की कमी होने से महिलाओं में होती है यह समस्या, बढ़ जाता है यह खतरा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles