जल्दी करें! आज ही BAJAJ PLATINA 110 केवल 22000 में खरीदें, जानें डिटेल्स

BAJAJ PLATINA 110: कुल 22 हजार की कीमत में घर पर ले आएं बजाज की Bajaj Platina 110 बाइक.

BAJAJ PLATINA 110: अगर आप ऐसी बाइक लेने की सोच रहे है तो कम पेट्रोल में ज्यादा चले, तो इस लिस्ट में हीरो बाइक के अलावा बजाज की BAJAJ PLATINA 110 बाइक भी शामिल है. यह एक ऐसी बाइक है जिसका माइलेज एकदम जबरदस्त रहता है. इसमें मिलने वाला इंजन ज्यादा पॉवर जेनरेट कर अच्छा परफॉर्मेंस देने में भी सक्षम है.

इसके अलावा इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको फीचर्स भी काफी अच्छे और न्यू दिए गए है. साथ ही इसमें अपको और भी कई खास चीजें मिलेंगी. अगर आप बजाज की यह बाइक प्लैटिना 110 की खरीदारी शोरूम से करते है तो आपको इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये से शुरू मिलेगी. लेकिन आप केवल 22 हजार रुपए में एकदम अच्छी कंडीशन वाला इसका सेकंड हैंड मॉडल खरीद सकते है. आइए बताते है यह ऑफर कहां आपको लिस्ट मिलेगा.

फटाफट जानें यूज्ड मॉडल पर दिया जा रहा ऑफर

बजाज प्लैटिना का अगर आप सेकंड हैंड मॉडल लेते है तो आपको इसका यूज्ड मॉडल काफी सस्ते में अच्छी कंडीशन में मिल जायेगा. यूज्ड मॉडल भी आपको माइलेज आपको देने वाला है. पहला मॉडल आपको दिया जा रहा है क्विकर वेबसाइट पर. यहां आपको अच्छी कंडीशन में 22,000 रुपये की कीमत में मिल जायेगा बजाज प्लेटिना का यूज्ड मॉडल. यह बाइक काफी कम चली हुई बाइक है. जो अपको 2016मॉडल में मिल रही है. अगर आपने यह मौका गवा दिया तो आपको एक अच्छी बाइक से सस्ते में हाथ धोना पड़ेगा.

इसके अलावा ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर भी एक मॉडल लिस्ट किया गया है. यहां आपको 2018 मॉडल लिस्ट मिलेगा. जो अच्छी कंडीशन में केवल 50 हजार किलो मीटर तक चला हुआ मिलेगा. इसकी कीमत यहां अपको 25हजार रुपए देनी है. बाइक आपको दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर पर मौजूद मिलेगी. को की ब्लैक कलर में अवेलेबल है. तो बिना देरी के साइट पर जाकर ऑफर का लाभ लें.

Triumph Speed 400 बाइक ने उड़ाए गर्दे, धुआंधार इंजन संग धाकड़ फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles