एकदम फाड़ू लुक में Hero लॉन्च करेगी Mavrick 440 धाकड़ बाइक, जानें क्या मिलेगा खास

Mavrick 44: धाकड़ इंजन और बिंदास तूफानी फीचर्स के साथ हीरो लॉन्च करने जा रहा है अपनी फाडू लुक वाली Mavrick 44 बाइक.

Mavrick 440: भारत के टू व्हीलर क्षेत्र में आपको धाकड़ बाईक्स अवेलेबल मिलेंगी. हर एक बाइक अपने शानदार फीचर के लिए अवेलेबल है. इसी कड़ी के अंदर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली और टॉप फाइव में नंबर वन के पायदान पर रहने वाली हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अब लॉन्च करने वाली है अपनी एक नई धाकड़ बाइक.

यह नई आने वाली धाकड़ बाइक
500cc बाइक वाले सेगमेंट में शामिल होने जा रही है. हीरो द्वारा इस बाइक का नाम रखा है Mavrick 440 बाइक. एक रिपोर्ट के यह सामने भी आया है कि इस बाइक को हीरो 23 जनवरी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च की घोषणा नहीं हुई है. सभी को इस धाकड़ बाइक का इंतजार है. आइए इसके कुछ फीचर और सारी डिटेल जान लेते हैं.

डिजिटल और खास फीचर्स के साथ मिलेगी बाइक

हीरो की यह आने वाली Mavrick 440 बाइक आपको बहुत ही सारे डिजिटल और बहुत ही खास फीचर्स के साथ मिलने वाली है. इसके अपको TFT डिस्प्ले दी जाने वाली है. इसके अलावा इसमें 3.5-इंच TFT डिस्प्ले, डिजिटल मीटर , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, गियर इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड अलर्ट, एबीएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसी सभी सुविधाएं इसमें प्रदान होंगी.

इंजन की सारी जानकारी जानें

इंजन इस बाइक में आपको एकदम धाकड़ मिलेगा. इसमें अपको 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मौजूद मिलने वाले है. इसके अलावा इस बाइक में अपको तगड़ा वाला 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाने वाला है. जो अपको 27bhp की पावर और 38Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा.

लॉन्च डेट

हीरो की इस आने वाली धाकड़ और दमदार इंजन वाली बाइक की जानकारी दे तो, आपको यह बता दें कि हीरो की यह बाइक इसी साल लॉन्च होने की तैयारी जारी रही है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर हीरो मोटर द्वारा इसकी फाइनल डेट की घोषणा नहीं हुई है.

भौकाल इंजन के साथ Bajaj Platina 110 मचा रही धूम, जानिए खास फीचर्स और कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles