Yamaha FZX: हर एक युवा ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे हैं जो दिखने में एकदम धाकड़ हो और इंजन में एकदम जबरदस्त हो. तो अगर आप भी ऐसे ही बाइक लेना चाहते हैं तो यामाहा की बाइक इस लिस्ट सबसे ऊपर आती है.
तूफानी इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ यामाहा की बाइक सबसे ऊपरी पायदान पर सेल्स के मामले में रहती है. इसी बीच यामाहा की Yamaha FZX Bike सबके दिलों पर राज कर रही है. इसका फार्टेदार लुक और बेहतरीन डिजाइन सबके दिलों और दिमाग पर छा रहा है. इसमें अपको एक से तगड़े एक फाड़ू फीचर्स मिलेंगे. साथ ही धाकड़ इंजन भी जो भी बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस के साथ. आइए जानें इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
इंजन
सबसे पहले जानकारी दे देते है इस बाइक के इंजन की, इसमें अपको धाकड़ इंजन दिया जा रहा है. इस नई Yamaha FZ X में आपको दमदार पॉवरफुल तगड़ा वाला इंजन मिलेगा, जो अपको 150cc का इंजन होगा. यह इंजन अपको 2.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है. इसके अलावा इस बाइक में अपको पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाना तय है. टॉप स्पीड के मामले में यह बाइक आपको 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी.
फीचर्स
अब अगर बात करें इसमें मिलने वाले सारे के सारे फीचर्स की तो अपको बता दें इस Yamaha FZ X में आपको कई सारे न्यू ओर डिजिटल फीचर्स दिए जाने वाले है. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, बैटरी चार्ज इंडीकेटर,लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑयल चेंज रिमाइंडर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.
कीमत
चलिए अब बात करें इसकी कीमत की तो अपको बता दें इस नई वाली Yamaha FZ-X की कीमत 1,36,900 रुपये अपको शो रूम पर लिस्ट मिलेगी. ऑन रोड होने के बाद इस बाइक की कीमत और अधिक हो जाती है.
लूटो ऑफर: कुल ₹10 हजार में लाएं Honda Shine, खास फीचर्स संग तगड़ा माइलेज
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे