Aaj Ka Panchang 27 May 2024: आज का पंचांग, संकष्टी चतुर्थी पर इस मुहूर्त में बनेंगे बनेंगे सारे शुभ कार्य, जानें- सोमवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang 27 May 2024: आज 27 मई, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि और दिन सोमवार है। आज का पंचांग में आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं शुभ-अशुभ योग, अभिजीत मुहूर्त, दिशाशूल और राहुकाल से तमाम जानकारी...

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 27 May 2024, Somwar Ka Panchang, Aaj Ka Shubh Muhurat): आज 27 मई 2024 दिन सोमवार, 04, ज्येष्ठ मास (Jyeshtha Maas) कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि, 2081 पिङ्गल, विक्रम सम्वत। सूर्योदय का समय प्रातः 05.25 AM बजे एवं सूर्यास्त का समय सायं 07.12 PM बजे रहेगा। चन्द्रोदय 11.04 PM, चन्द्रास्त 08.25 AM।

यानी आज ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के साथ-साथ संकष्टी चतुर्थी भी है। चतुर्थी तिथि शाम 16.54 बजे तक रहेगी। जबकि 16.29 बजे तक शुक्ल योग रहेगा। साथ 10.14 बजे तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का योग रहेगा और उसके बाद उत्तरा षाढ़ा नक्षत्र लग जाएगा।

तो आइये आचार्य आशीष राघव द्विवेदी से जानते हैं आज सोमवार (Somwar Ka Panchang 27 May 2024) के दैनिक पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास, पक्ष समेत कई चीजों के बारे में।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles