Home ट्रेंडिंग August Panchak 2023: हो गया है शुरू अधिक मास का पंचक, जानें...

August Panchak 2023: हो गया है शुरू अधिक मास का पंचक, जानें समय और कुछ महत्वपूर्ण नियम

August Panchak 2023: ज्योतिष शास्त्र में शुभ और अशुभ समय काल के बारे में विस्तार से बताया गया है। प्रत्येक महीने में कुछ दिन ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं कुछ ऐसे दिन भी होते हैं, जिन्हें बहुत अशुभ माना जाता है और इस दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक प्रत्येक महीने के उन 5 दिनों को कहा जाता है जिसमें सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। अगस्त महीने का पंचक शुरू हो गया है। तो आइए जानते हैं इस माह की पंचक तिथि और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में…

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/according-to-garud-puran-which-type-of-people-should-not-have-food-at-home-01-08-2023-59267.html

August Panchak 2023
August Panchak 2023

अगस्त माह की पंचक तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अगस्त महीने में पंचक 02 अगस्त, बुधवार के दिन रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 07 अगस्त को सोमवार के दिन रात्रि 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगा।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/can-the-brahmapishach-present-in-peepal-solve-our-problems-should-know-this-upay-01-08-2023-59257.html

पंचक के दौरान कभी न करें ये कार्य
• पंचक के दौरान कभी भी घर की छत नहीं ढलवानी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में इस बात को बताया गया है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है और घर के सदस्यों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

• पंचक की अवधि में कहीं दूर की यात्रा नहीं करनी चाहिए। साथ ही दिशाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवधि में दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। वहीं अगर बहुत जरूरी हो तो कुछ कदम पीछे मुड़कर फिर इस दिशा में यात्रा कर सकते हैं।

• पंचक की अवधि में गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन आदि मांगलिक कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए। क्योंकि मान्यताओं के अनुसार इस अवधि में शुभ कार्यों के लिए देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलता। इसकी वजह से आपके और आपके परिवार के ऊपर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव भी पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version