Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी हिंदू धर्म का मुख्य त्यौहार है और इस साल 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। यह त्यौहार माता सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है और इस दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा होती है। इस साल बसंत पंचमी के दिन बेहद शुभ योग बन रहे हैं और इस शुभ योग में पूजा करने से आपके जीवन में आने वाली परेशानियां हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। बसंत पंचमी के दिन चार शुभ योग बन रहे हैं जिसके कारण इस साल चार राशियों के जीवन में खुशी आने वाली है।
बसंत पंचमी पर शुभ योग ( Basant Panchami 2025 )
बसंत पंचमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग सुबह लगभग 7 बजकर 9 मिनट से शुरू होकर देर रात तक रहेगा। इसके साथ ही सुबह 9 बजकर 14 मिनट तक इस दिन शिव योग रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा। वहीं इस दिन सुबह पहले उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा और उसके बाद रेवती नक्षत्र लग जाएगा। इन शुभ योगों में क्या काम करने से आपको लाभ मिलेगा आइए जानते हैं।
इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि: बसंत पंचमी के दिन शिव और शक्ति योग बनेगा इसके वजह से मेष राशि के जातियों के जीवन में खुशहाली आएगी और हर तरह की परेशानियां दूर हो जाएगी। मेष राशि के जातकों के करियर में आने वाली बढ़ाएं दूर हो जाएगी इसके साथ ही साथ उन्हें ऑफिस में भी प्रमोशन मिल सकता है।
कुंभ राशि : मकर संक्रांति के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जिसकी वजह से कुंभ राशि के जातकों के जीवन में बदलाव आएगा। जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाएगी और परिवार में शांति बनी रहेगी।
मकर राशि: यह बसंत पंचमी मकर राशि के जातकों के लिए बेहद खास साबित होगा। मकर राशि के जातकों के जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे इसके साथ ही साथ जीवन में आने वाली सभी परेशानियां भी दूर हो जाएगी।
मीन राशि: बसंत पंचमी का त्योहार मीन राशि के जातकों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। मीन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा इसके साथ ही साथ जीवन में आने वाली सभी परेशानियां भी दूर हो जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।