Budh Shukra Mangal Gochar: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल को महत्वपूर्ण माना गया है. ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसका सभी राशियों पर देखने को मिलता है. इस महीने बुध, शुक्र और मंगल की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है. बुध ग्रह 22 अगस्त को कर्क राशि में गोचर करेगा. वहीं, 25 अगस्त को शुक्र देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा 26 अगस्त को मंगल देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इन तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के जीवन में विशेष बदलाव लेकर आएगा.
मेष राशि
इस महीने तीन ग्रहों की चल बदलने से मेष राशि से जुड़े लोगों को खास लाभ होगा. भूमि और प्रॉपर्टी के कम में जमकर धन लाभ होगा. व्यापार में नई योजनाएं बनेंगे जो आने वाले समय में लाभकारी साबित होगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों से संबंध मधुर होंगे. कारोबार में जबरदस्त धन लाभ देखने को मिलेगा. किसी दोस्त के सहयोग से धन लाभ का अवसर मिलेगा.
मिथुन राशि
किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सकारात्मक परिवर्तन आएगा. व्यापार को लेकर की गई यात्रा लाभकारी साबित होगी. धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से संबंध ठीक रहेगा. व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आएगा. जमीन के खरीद-फरोख्त से लाभ होगा. धन संचय करने में सफल रहेंगे.
सिंह राशि
कारोबार से लाभ होगा. व्यापार धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी पाने में सफल रहेंगे. जिस भी काम में हाथ लगाएंगे वह सफल होगा. मनचाही नौकरी का सपना पूरा होगा. साझेदारी वाले व्यापार में आमदनी बढ़ेगी. पारिवारिक समस्या का निपटारा होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धन लाभ का प्रबल योग है.
यह भी पढ़ें: सिंह राशि में हुआ सूर्य देव का प्रवेश, इन 4 राशियों के लिए 30 दिन वरदान के समान; होगी चौतरफा उन्नति
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।