Home धर्म/ज्योतिष सिंह राशि में हुआ सूर्य देव का प्रवेश, इन 4 राशियों के...

सिंह राशि में हुआ सूर्य देव का प्रवेश, इन 4 राशियों के लिए 30 दिन वरदान के समान; होगी चौतरफा उन्नति

surya dev astrology

Surya Gochar in Leo Effect on Zodiac: ज्योतिष की गणना के अनुसार, सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं और इस स्थिति में अगले 30 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य देव 16 सितंबर को सिंह से कन्या राशि में एंट्री कर जाएंगे. सूर्य का यह गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन की अवधि में राशिचक्र की चार राशियों की जमकर उन्नति होगी. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक गया है. सूर्य ग्रह के प्रभाव से नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है. सूर्य देव अपने इस राशि परिवर्तन के दौरान किन चार राशियों पर शुभकारी प्रभाव डालेंगे, चलिए जानते हैं.

मेष राशि

गोचर के दौरान सूर्य देव मेष राशि के लोगों पर खूब कृपा बरसाएंगे. नौकरी में खास उन्नति के साथ-साथ स्थान परिवर्तन का भी योग बनेगा. आमदनी में जबरदस्त वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी का साथ मिलेगा. शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का शुभ समाचार प्राप्त होगा. किसी कानूनी विवाद से छुटकारा मिलेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लिए अत्यंत खास है. सूर्य-गोचर की अवधि जॉब और बिजनेस में खास तरक्की देखने को मिलेगी. घर में सुख के साधनों का विस्तार होगा. ऐश्वर्य की प्राप्ति के साथ ही सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा मिलेगी. कार्यक्षेत्र में किए गए कार्यों से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे जिससे प्रमोशन का रास्ता साफ होगा. पिता का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के कई प्रबल योग बनेंगे. कार्यस्थल पर बॉस का पूर्ण सहयोग मिलेगा. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की खुशखबरी मिलेगी.

सिंह राशि

सूर्य गोचर की पूरी अवधि में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी. इस दौरान वाणी में मधुरता बनी रहेगी. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. कारोबार में आर्थिक विस्तार को गति मिलेगी. नई और बेहतर सैलरी वाली नौकरी का ऑफर मिल सकता है. सरकारी नौकरी करने वाले प्रमोशन का लाभ पाएंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. सुख-सुविधा बढ़ेगी. समाज में प्रभाव बढ़ेगा.

कन्या राशि

कारोबार में विस्तार होगा. सूर्य गोचर के दौरान भाइयों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा.घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. भवन सुख प्राप्त होगा. गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा. नौकरी में ट्रांसफर के साथ ही पदोन्नति का लाभ प्राप्त होगा. आयात-निर्यात वाले कार्यों से जबरदस्त धन लाभ होगा. धार्मिक स्थान की यात्रा से मानसिक सुख प्राप्त होगा. भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी. किसी साथी के सहयोग आर्थिक उन्नति का रास्ता साफ होगा.

यह भी पढ़ें: बुध की राशि में मंगल की एंट्री, 26 अगस्त के इन 3 राशियों को होगा अकूत धन लाभ

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version