Home धर्म/ज्योतिष Chaturmas 2023: इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास, इन नियमों का ध्यान...

Chaturmas 2023: इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास, इन नियमों का ध्यान रखनें से बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा

Chaturmas 2023: चातुर्मास का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। आषाढ़ माह की एकादशी तिथि से कार्तिक माह की एकादशी तिथि तक के समय को चातुर्मास काल माना जाता है।

Chaturmas 2023
Chaturmas 2023

Chaturmas 2023: चातुर्मास का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। आषाढ़ माह की एकादशी तिथि से कार्तिक माह की एकादशी तिथि तक के समय को चातुर्मास काल माना जाता है। एक साल में चातुर्मास काल लगभग 4 महीने का होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चातुर्मास काल में भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में चले जाते हैं।

Chaturmas 2023: इस दिन से शुरू होगा चातुर्मास

चातुर्मास का समय इस साल चातुर्मास 29 जून से शुरू होकर 23 नवंबर तक रहेगा। मान्यता के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन से 4 महीने के लिए भगवान विष्णु के साथ-साथ सभी देवी-देवता सोने चले जाते हैं। इस बार लगभग 5 महीनों तक चलेगा। चातुर्मास के दौरान किसी भी तरह का मांगलिक कार्य नहीं होगा।

Chaturmas 2023: चातुर्मास व्रत के नियम।

सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक मास इन चातुर्मास के समय सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। आज हम आपको इसके कुछ नियमों के बारे में बताएंगे, अगर इन नियमों का पालन करेंगे तो जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती रहेगी।

-सूर्योदय से पहले चातुर्मास में उठकर स्नान करें

-श्रावण और कार्तिक मास में तो इस नियम का पालन खास तौर से करें।

-चातुर्मास के महीनों के दौरान जमीन पर सोना चाहिए।

Chaturmas 2023: खानपान के नियम

-चातुर्मास में एक वक्त भोजन करने और रात के समय फलाहार करने के नियम है।

-चातुर्मास के दौरान प्याज, लहसुन, मांस-मछली आदि से दूर रहें

-सात्विक भोजन ही लें।

Chaturmas 2023: इन चीजों को करें दान

चातुर्मास के महीनों में दान-दक्षिणा का भी खास महत्व है। इस दौरान व्यक्ति अपनी हैसियत और श्रद्धा के अनुसार, गरीव व जरूरतमंदों को दान करता है, जोकि बेहद शुभ माना गया है।। चातुर्मास में अन्नदान, वस्त्र दान, दीपदान , श्रमदान ,छायादान ये दान करने चाहिए।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version