Dharm Visesh: मंगलवार के दिन करें यह उपाय,प्रसन्न होंगे हनुमान जी, घर में आएगी सुख समृद्धि 

Dharm Visesh: मंगलवार को कुछ विशेष उपाय करके हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है.

Dharm Visesh: हिंदू सनातन धर्म में मंगल ग्रह को ग्रहों के सेनापति माना गया है। शास्त्रों में मंगल ग्रह को उग्र बताया गया है। इन्ही के कारण गृह क्लेश, कष्ट, दुर्घटना होता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल की स्थिति ठीक नहीं होती उन्हें दिमाग, खून संबंधी बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए मंगल का मजबूत होना जरूरी बताया गया है। मंगल की स्थिति को ठीक करने के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिससे जातक का जीवन खुशहाल रह सके। इसके साथ ही हनुमान जी का आशीर्वाद भी मिले।

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं। भगवान विष्णु के आशीर्वाद से ही शिव जी ने उनकी सेवा के लिए हनुमान रूप में जन्म लिया था जबकि विष्णु जी ने राम भगवान के रूप में अवतार लिया था।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त मंगलवार के दिन तरह-तरह के उपाय करते हैं। मान्यता है कि इस दिन अगर कोई भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करे तो वो जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं।

मान्यता के मुताबिक मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं। तो आइए आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं मंगलवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए जिससे हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं…

मंगलवार के उपाय(Dharm Visesh)

अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष या फिर मंगल कमजोर है तो मंगलवार के दिन लाल कपड़े में नारियल बांधकर हनुमान मंदिर या किसी नदी में प्रवाहित कर दें। लगातार 7 मंगलवार तक ऐसा करने से फायदा होता है। साथ ही भय और परेशानियों से भी राहत मिलती है।

अगर किसी भी जातक नौकरी बहुत मेहनत के बाद भी नौकरी नहीं मिल रहा है या फिर नौकरी में परेशानी रहती है तो दुखी और निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे जातक को मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजा करना चाहिए। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके चमेली के तेल का दीपक जलाएं और वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही पवनसूत को मीठे पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। इससे जल्द नौकरी मिलेगी या फिर नौकरी की परेशानी दूर होगी।

Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी

घर में क्लेश या भी फिर किसी भी तरह की कोई परेशानी रहती है तो मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनका पूजन करें। साथ ही 21 मंगलवार तक गुड़ और चना अर्पित करें। इसके बाद 21वें मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आति है।

अगर आप शत्रु से परेशान है तो मंगलवार के दिन प्रात: काल नित्यक्रिया से निवृत होकर स्नान-ध्यान कर हनुमान जी के मंदिर में जाएं। वहां पूरे श्रद्धा भाव के साथ बजरंगबाण का पाठ करें। लगातार 21 मंगलवार तक ऐसा करने से शत्रुओं का मिलता है।

अगर आप या आपके परिवार में कोई बीमार रहता है तो मंगलवार के दिन एक पात्र में जल लेकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामन रखें और वहीं बैठकर हनुमान बाहुक का श्रद्धा के साथ पाठ करें। पाठ पूरा होने के बाद जल ग्रहण कर लें। लगातार 21 मंगलवार तक ऐसा करने से रोगों से छुटकारा मिलता है।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles